एमसीडी के चुनाव नतीजे आने पर प्रधानमंत्री मोदी को बीजेपी की जीत का श्रेय दिया गया. लेकिन इस कामयाबी की एक बड़ी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को भी माना जा रहा है. इसकी वजह भी है क्योंकि एमसीडी चुनाव से ठीक पहले तिवारी को दिल्ली बीजेपी की कमान सौंपी गई और फिर चुनाव प्रचार में वो पार्टी के इकलौते स्टार और प्रचारक दोनों ही भूमिका में नज़र आए.
दिल्ली में चेहरा मोदी का, लेकिन आवाज़ मनोज तिवारी की ही रही. बीजेपी का थीम सॉन्ग 'भाजपा दिल में दिल में, भाजपा दिल्ली में...' लोगों की जु़बान पर चढ़ गया. इस गाने का खुद मनोज तिवारी ने तैयार किया और इसे अपनी आवाज़ भी दी. बेशक निगम का चुनाव नरेंद्र मोदी के नाम पर लड़ा गया, लेकिन पूरे चुनाव प्रचार में एक चेहरा छाया रहा वो अध्यक्ष और स्टार प्रचारक के नाते मनोज तिवारी का रहा.
हालांकि मनोज तिवारी को दिल्ली बीजेपी की कमान एक पूर्वांचली चेहरे के तौर पर ही मिली. इसके पहले वो दिल्ली से सांसद बन चुके थे, लेकिन दिल्ली के नेता के तौर पर उन्हें पहचान नहीं थी. लेकिन एमसीडी की जीत ने उन्हें दिल्ली के नेता के तौर पर भी पहचान दिला दी. यही वजह है कि वो भी अब खुद को पूर्वांचली चेहरे के दायरे से बाहर लाना चाहते हैं.
मनोज तिवारी कहते हैं कि दिल्ली को पूर्वांचली, जाट गुर्जर, पंजाबी इन सब में क्यों बांटते हो. दिल्ली सबकी है और सबने हमें स्वीकारा है, ऐसा थोड़े ही है कि पूर्वांचली होगा तभी वोट मिलेगा. आम आदमी पार्टी के पिछले संयोजक भी पूर्वांचली थे, लेकिन पूर्वांचल का होने से ही पूर्वांचली लोगों का वोट थोड़े ही मिल जाता है.
एमसीडी चुनाव सिर्फ बीजेपी की जीत नहीं है, बल्कि तिवारी की दिल्ली के नेता के तौर पर स्थापित होने की दिशा में मील का पत्थर भी है. क्योंकि 2013 के आखिर में उनकी बीजेपी में एंट्री हुई और 2016 के अंत में उन्हें दिल्ली बीजेपी की कमान मिल गई. शायद तब वो दिल्ली के नेताओं को ठीक से जानते भी नहीं होंगे. कार्यकर्ताओं और संगठन तो दूर की बात है. लेकिन हाईकमान के भरोसे के बूते न सिर्फ तिवारी ने एमसीडी के टिकट वितरण में अपना दबदबा कायम किया, बल्कि प्रचार की कमान भी अकेले संभाल ली और इतने आगे निकल गए कि हर्षवर्धन, विजय गोयल और विजेंद्र गुप्ता जैसे नेता कहीं पीछे छूट गए. टिकट वितरण के दौरान तिवारी की अपने साथी सांसदों से भी कहासुनी हुई, लेकिन जीत ने अब तिवारी का सिक्का दिल्ली में कायम कर दिया है.
शुरुआत में मनोज तिवारी के नेतृत्व को लेकर दिल्ली के बीजेपी नेताओं में हिचकिचाहट थी और तिवारी को दिल्ली का अध्यक्ष बनाने के फैसले पर पार्टी के भीतर भी लोग हैरान थे. लेकिन एमसीडी के नतीजों ने हाईकमान के फैसले को और पुख्ता कर दिया है. दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष राजीव बब्बर कहते हैं कि तिवारी पूरी दिल्ली के नेता हैं, वो भोजपुरी के सुपरस्टार हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वो सिर्फ पूर्वांचल के नेता हैं. एमसीडी उनकी अगुआई में लड़ा गया और जीत ने साबित कर दिया कि दिल्ली में उनका नेतृत्व कामयाब रहा है.
पिछले दो विधानसभा चुनावों के दौरान दिल्ली बीजेपी की नाकामी की बड़ी वजह भीतरघात और गुटबाज़ी रही, लेकिन एमसीडी चुनाव की कामयाबी ने न सिर्फ गुटबाज़ी को दरकिनार किया है, बल्कि दिल्ली बीजेपी में नेतृत्व को लेकर चल रहे सवाल को भी सुलझा दिया है. क्योंकि इस जीत ने नेतृत्व पर सवाल उठाने वालों को चुप कर तिवारी के कद को भी बाकी नेताओं के मुकाबले बढ़ा दिया है.