बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आमरण अनशन खत्म करने के अगले ही दिन उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की. तिवारी ने शास्त्री पार्क सिग्नल फ्री योजना एवं सिग्नेचर ब्रिज के शीघ्र निर्माण को लेकर मामला संज्ञान लेने पर उपराज्यपाल सचिवालय जाकर उनको धन्यवाद दिया.
आपको बता दें कि दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष होने के साथ साथ मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद भी हैं. अपने लोकसभा क्षेत्र में शास्त्री पार्क फ्लाईओवर और सिग्नेचर ब्रिज को जल्द शुरू करने की मांग को लेकर मनोज तिवारी गुरुवार को आमरण अनशन पर बैठे थे.
हालांकि, उपराज्यपाल अनिल बैजल के आश्वासन पर बीती रात मनोज तिवारी ने अपना आमरण अनशन समाप्त कर दिया था. उपराज्यपाल से मिलने के बाद मनोज तिवारी ने बताया कि उपराज्यपाल ने उनके संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों में आ रही रुकावट को दूर करने का आश्वासन दिया है.
तिवारी ने बताया कि उपराज्पाल के संज्ञान में आने के बाद अब सिग्नेचर ब्रिज के निर्माण में हो रही देरी और शास्त्री पार्क सिग्नल फ्री योजना में आने वाली सारी रुकावटें जल्द दूर हो जाएंगी. मनोज तिवारी ने बताया कि उपराज्यपाल ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि वो जल्द ही इन दोनों प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों की बैठक बुलाएंगे और सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी करवाएंगे.
मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर विकास कार्यों में रुकावट पैदा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार खुद दिल्ली के लिए एक बड़ी समस्या बन गई है. तिवारी ने आरोप लगाया कि सिग्नेचर ब्रिज और शास्त्री पार्क सिग्नल फ्री योजना को पूरा करने के लिए सरकार के पास पैसे की कमी नहीं थी, फिर भी पैसे का बहाना बनाकर केजरीवाल सरकार प्रोजेक्ट को जानबूझकर लटका रही है.