दिल्ली की रामलीला में इस बार राजनैतिक दल की हस्तियों ने भी किरदार अदा किए, केंद्रीय मंत्री विजय सांपला से लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी तक मंच पर रामलीला निभाते नजर आए. लेकिन बुधवार को रामलीला में अंगद बने तिवारी ने कई डायलॉग ऐसे बोले जो कभी राजनीतिक दुनिया में सुने गए थे.
जमीन के ढाई फीट अंदर गाड़ दूंगा
बीजेपी नेता मनोज तिवारी अंगद के किरदार में नजर आए. मंच से उन्होंने रावण के सेवकों को चेतावनी देते हुए कहा कि मेरे और रावण के बीच में आए तो जमीन के ढाई फीट नीचे गाड़ दूंगा. गौरतलब है दो दिन पहले सेना प्रमुख ने बयान दिया था कि सीमा पार कर कोई आतंकी आया तो जमीन के ढाई फीट नीचे गाड़ दूंगा.
हनुमान ने की सर्जिकल स्ट्राइक
अंगद के किरदार में मनोज तिवारी ने सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र कर दिया. रावण से कहा कि हनुमान ने तुम्हारे देश में सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया. इससे पहले आज तक से बातचीत करते हुए बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि आज के समाज में भी कई रावण है हमें उन सब से लड़ना पड़ेगा, अपने अंदर के राम को जगाना पड़ेगा.