scorecardresearch
 

मनोज तिवारी के 48 सीटें जीतने के बयान पर संजय सिंह का तंज- बोलने पर पैसा नहीं लगता

संजय सिंह का कहना है कि आम आदमी पार्टी अपनी जीत के प्रति 100% आश्वस्त हैं. हम प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली में जीत रहे हैं. 2015 का रिकॉर्ड 2020 में दिल्ली की जनता तोड़ रही है.

Advertisement
X
सांसद संजय सिंह ने मनोज तिवारी पर साधा निशाना
सांसद संजय सिंह ने मनोज तिवारी पर साधा निशाना

Advertisement

  • AAP अपनी जीत से आश्वस्त, 2015 का रिकॉर्ड 2020 में टूटेगा -संजय सिंह
  • एग्जिट पोल आने के बाद आम आदमी पार्टी काफी आश्वस्त

आम आदमी पार्टी सांसद और दिल्ली प्रभारी संजय सिंह ने आजतक से खास बातचीत में की. बातचीत के दौरान संजय सिंह ने मनोज तिवारी के 48 सीटें बीजेपी के आने के बयान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'बोलने पर पैसा थोड़ा ही लगता है. कुछ भी कह सकते हैं. 24 घंटे से ज्यादा समय चुनाव प्रतिशत को बताने में लग रहा है तो सबको सवाल उठाना चाहिए. बैलेट पेपर से भी जब मतदान होता था तब भी 2 घंटे में बता देते थे.'

वहीं, एग्जिट पोल आने के बाद आम आदमी पार्टी काफी आश्वस्त है और उत्साहित है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि जितने भी एग्जिट पोल आए हैं और उससे पहले जितने भी ओपिनियन पोल आए थे. लोकसभा चुनाव के बाद सभी में आम आदमी पार्टी की जीत बयां की गई है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी.

Advertisement

इसे पढ़ें... क्या दिल्ली में AAP-कांग्रेस का होगा गठबंधन? सुभाष चोपड़ा ने दिया जवाब

वहीं ईवीएम के मुद्दे को उठाते हुए उन्होंने कहा, 'एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद बीजेपी के बिना पूछे और किसी के सवाल किए बिना हमने खुद ही ईवीएम टेंपरिंग का मुद्दा उठाया है ना की ईवीएम की गड़बड़ी का मामला हमने उठाया है. उसके बावजूद भी मनोज तिवारी ने कहा कि ईवीएम का रोना मत रोना. क्या कुछ गड़बड़ी करके बीजेपी ने पहले ही बता दिया. हमने तो ईवीएम टेंपरिंग की बात नहीं की. आप अपनी ओर से कह रहे हैं. ईवीएम की सुरक्षा हमको जानकारी मिलती है हम चुनाव आयोग को देते हैं. यह हमारा कर्तव्य है. इसमें कौन सी गलत बात है.'

इसे पढ़ें... Delhi Election Exit Poll: कांग्रेस के बुरे हाल पर प्रियंका से हुआ सवाल तो बोलीं- रिजल्ट देखेंगे

संजय सिंह का कहना है,  'आम आदमी पार्टी अपनी जीत के प्रति 100% आश्वस्त हैं. हम प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली में जीत रहे हैं. 2015 का रिकॉर्ड 2020 में दिल्ली की जनता तोड़ रही है.' साथ ही संजय सिंह का कहना है कि दिल्ली की जनता ने विकास के मुद्दे पर वोट डाला है. बिजली पानी स्वास्थ्य शिक्षा इन्हीं मुद्दों को लेकर लोगों ने अरविंद केजरीवाल को जिताया है. जो बीजेपी की बांटने की राजनीति थी लोगों ने उसको दरकिनार कर दिया, उसको नकार दिया है. साफतौर से जो केजरीवाल की विकास की नीति को दिल्ली के विकास को जनता ने माना है उसी के हिसाब से वोट डाला गया है.'

Advertisement
Advertisement