scorecardresearch
 

MCD Result: 'ही ही हंस देले, रिंकिया के पापा...' जीतने के बाद मनोज तिवारी के गाने पर जमकर नाचे AAP वर्कर

MCD POLL: दिल्ली नगर निगम चुनाव में पहली बार जीत हासिल करने के बाद AAP कार्यकर्ता खूब मस्ती कर रहे हैं. AAP कार्यकर्ता बीजेपी नेता मनोज तिवारी के खाने 'रिंकिया के पापा' पर झूमते नजर आए.

Advertisement
X
मनोज तिवारी के गाने पर AAP का जश्न
मनोज तिवारी के गाने पर AAP का जश्न

दिल्ली MCD चुनाव में धमाकेदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी कैंप में जश्न हो रहा है. कार्यकर्ता नाच गाकर अपनी खुशी जता रहे हैं. AAP कार्यकर्ताओं के जश्न से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में AAP कार्यकर्ता बीजेपी नेता और गायक मनोज तिवारी के सुपरहिट गाने 'रिंकिया के पापा' पर जमकर नाचते और मस्ती करते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

दिल्ली एमसीडी चुनाव के सभी 250 सीटों के नतीजे आ गए हैं. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया है 15 साल बाद बीजेपी को MCD की सत्ता से बाहर कर दिया है. दिल्ली में तीन बार सरकार बनाने के बाद AAP पहली बार दिल्ली नगर निगम में अपनी सरकार बनाने जा रही है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को 134 सीटें मिली हैं, बीजेपी को 104 सीटों पर जीत हासिल हुई है, जबकि कांग्रेस के 9 उम्मीदवार जीते हैं, 3 उम्मीदवार निर्दलीय जीते हैं. 

दिल्ली MCD में सरकार बनाने के लिए 126 पार्षद की जररूत होती है.  

बुधवार को मतगणना शुरू होते ही AAP कैंप में खुशी दिख रही थी. हालांकि मतगणना के दौरान बीजेपी-AAP के बीच कांटे की टक्कर रही. एग्जिट पोल नतीजों से इतर कई बार बीजेपी काउंटिंग के दौरान आगे रही, लेकिन आखिरी नतीजे AAP के पक्ष में रहे. 

Advertisement

मतगणना का रुझान स्पष्ट होते ही AAP कार्यकर्ता जश्न मनाने लगे. ऐसे ही एक जश्न में AAP कार्यकर्ता दिल्ली बीजेपी के बड़े नेता और पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी के गाये एक मशहूर गाने 'ही ही हंस दिहलीं रिंकिया के पापा' पर झूमते दिखे. 

बता दें कि मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद हैं. उनका ये भोजपूरी गाना बेहद मशहूर है. 

 

Advertisement
Advertisement