scorecardresearch
 

हेलिकॉप्टर से पानी का छिड़काव करने से छट सकता है स्मॉग: मौसम विभाग

राजधानी दिल्ली में स्मॉग खत्म करने के लिए क्लाउड सीडिंग की संभावना पर डॉक्टर देवेंद्र प्रधान ने कहा किसके लिए जरूरी है कि आसमान में बादल हो लेकिन राजधानी दिल्ली में फिलहाल ऐसी स्थिति नहीं है लिहाजा क्लाउड सीडिंग की बात करना बेमानी है.

Advertisement
X
हेलीकॉप्टर द्वारा पानी छिड़काव से हट सकता है स्मॉग: मौसम विभाग
हेलीकॉप्टर द्वारा पानी छिड़काव से हट सकता है स्मॉग: मौसम विभाग

Advertisement

मौसम विभाग के DDGM डॉ देवेंद्र प्रधान ने आज तक से खास बातचीत में कहा कि दिल्ली में स्मॉग से राहत मिली है, लेकिन अभी भी स्थिति ठीक नहीं है. अभी तक राजधानी में बारिश की संभावना बन रही थी, लेकिन वेस्टर्न डिस्टरबेंस ने अपनी दिशा बदल दी है, जिसकी वजह से दिल्ली में बारिश होने की संभावना बहुत कम रह गई है.

राजधानी दिल्ली में स्मॉग खत्म करने के लिए क्लाउड सीडिंग की संभावना पर डॉक्टर देवेंद्र प्रधान ने कहा किसके लिए जरूरी है कि आसमान में बादल हो, लेकिन राजधानी दिल्ली में फिलहाल ऐसी स्थिति नहीं है. लिहाजा क्लाउड सीडिंग की बात करना बेमानी है.

मौसम विभाग के DDGM ने हेलिकॉप्टर से पानी के छिड़काव करने की संभावना को लेकर कहा कि यह प्रयोग करके देखा जाना चाहिए उनके मुताबिक हेलीकॉप्टर से पानी के छिड़काव के लिए बहुत ज्यादा पानी की जरूरत नहीं पड़ेगी यह छिड़काव उन इलाकों में किया जाए जहां पर  प्रदूषण को नापने के  यंत्र लगे हुए हैं.  

Advertisement

डॉक्टर प्रधान ने कहा कि एक्सपेरिमेंट के आधार पर कुछ इलाकों में इसे किया जाना चाहिए. पानी के छिड़काव से जो बूंदें वातावरण में होंगी वह निश्चित तौर पर हवा में मौजूद प्रदूषण को सोख लेंगी और इससे दिल्ली एनसीआर को स्मॉग से राहत मिल सकती है. उन्होंने कहा कि मौसम विभाग हफ्ता 10 दिन पहले ही मौसम का पूर्वानुमान दे देता है. लिहाजा जब भी स्मॉक की स्थिति बने तो उससे पहले तैयारियां कर ली जानी चाहिए और इससे यह साफ हो जाएगा कि स्मॉग को हटाने के लिए यह तरीका कारगर होगा या नहीं.

Advertisement
Advertisement