दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक पुरानी और जर्जर हो चुकी इमारत के गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. तीन मंजिला इमारत गिरने से अभी भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है जिसको लेकर राहत-बचाव कार्य अभी भी जारी है.
अधिकारियों ने बताया कि अभी भी कुछ और लोग मलबे में फंसे हो सकते हैं जिन्हें निकालने की कोशिश हो रही है. पुलिस ने मलबे से पहले एक महिला समेत दो शव बरामद किया था. एक अधिकारी ने बताया कि घटना में तीसरे मृतक का नाम मुकेश कुमार (45) है जो घायल थे और अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
उन्होंने कहा कि जो तीन मंजिला इमारत गिरी है वो एक कपड़ा फैक्ट्री है. अधिकारी ने कहा, "जब इमारत ढही तो उसके अंदर कुछ मरम्मत का काम चल रहा था." दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें दोपहर करीब 12.51 बजे इमरजेंसी कॉल मिली थी जिसके बाद पांच दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया.
बता दें कि 1 साल पहले भी इस फैक्ट्री में मरम्मत कार्य कराया गया था लेकिन इसके बावजूद फैक्ट्री में तीनों फ्लोर पर अलग-अलग काम किया जा रहा था. मरम्मत के काम के दौरान ही इमारत का अगला हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा और काम कर रहे करीब 6 से 7 लोग इस मलबे के नीचे दब गए.
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने राहत कार्य शुरू किया और मलबे से चार लोगों को निकाला गया और उन्हें बाबू जगजीवन राम अस्पताल पहुंचाया गया. मलबे को हटाने का काम अभी भी जारी है और पूरे इलाके में इससे अफरातफरी मची हुई है.