दिल्ली के तीनों निगमों में से सबसे धनी साउथ एमसीडी मंगलवार से कैशलेस बनने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ गई है.
साउथ एमसीडी की कुछ सेवाओं के लिए मंगलवार से कैशलेस भुगतान अनिवार्य कर दिया गया है. साउथ एमसीडी के मुताबिक अब बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट, प्रॉपर्टी टैक्स, कम्युनिटी हाल की बुकिंग, पालतू जानवरों का रजिस्ट्रेशन, एडवर्टाइज़िंग, तहबाज़ारी, थियेटर टैक्स और टोल टैक्स का भुगतान डिजिटल मोड में किया जाएगा.
इन सेवाओं के लिए डेबिट-क्रेडिट कार्ड या ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए साउथ एमसीडी ने अपने जोन के सभी दफ्तरों में डेबिट-क्रेडिट कार्ड और ई-पेमेंट की सुविधा शुरू कर दी है. इसके साथ ही निगम ने ये भी साफ कर दिया है कि 500 रुपये से कम के भुगतान के लिए कैशलेस पेमेंट की बाध्यता नहीं होगी और उसका कैश पेमेंट किया जा सकेगा.