दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में कुछ दिन पहले भड़की हिंसा अब शांत हो चुकी है. पुलिस और प्रशासन आम जिंदगी को वापस ढर्रे पर लाने की कोशिशों में लगा हुआ है. वहीं दूसरी ओर अब ऐसी सूचनाएं आ रही हैं कि कुछ लोग दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में हंगामा खड़ा करने की कोशिश में लगे हुए हैं. दिल्ली पुलिस को यह जानकारी मिलते ही वह सतर्क हो चुकी है और सभी जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया कुछ वीडियो और पोस्टर वायरल हुए हैं जिससे पता चलता है कि शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में चल रहे प्रदर्शन के खिलाफ मदनपुर खादर से 1 मार्च को रैली निकालने की तैयारी चल रही है. हालांकि दावा किया गया है कि यह रैली शांतिपूर्ण होगी. लेकिन पुलिस ने ऐहतियातन अपनी तैयारी कड़ी कर दी है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई जानकारी
इस रैली को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्टर भी वायरल हो रहा है. वायरल पोस्टर में शाहीन बाग प्रदर्शन के खिलाफ मदनपुर खादर में 1 मार्च को रैली करने की बात है. पोस्टर पर लिखा गया है 'चलो चलें मदनपुर खादर'. इसके साथ ही पोस्टर पर समय और तारीख भी बताई गई है. पोस्टर के मुताबिक यह रैली 1 मार्च को सुबह 10 बजे होनी है.
यह भी पढ़ें: शाहीन बाग को लेकर खुफिया अलर्ट....सतर्क हुई दिल्ली पुलिस
सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस जानकारी का संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस ने अपनी तरफ से तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में गुरुवार को नॉर्थ-ईस्ट डीसीपी आरपी मीणा ने कई जगहों पर अमन कमेटी की बैठक बुलाई थी.
DCP (Southeast): We had received info through social media that a large group of people will come to Shaheen Bagh from Madanpur Khadar on March 1. We took it seriously, in light of the current situation. We came to know that locals will join in&carry out a peaceful protest. (1/2) pic.twitter.com/8U9P8cyUVa
— ANI (@ANI) February 27, 2020
डीसीपी बोले- हमने इसे गंभीरता से लिया
बैठक के बाद डीसीपी ने मीडिया से हुई बातचीत में कहा कि हमें सोशल मीडिया के जरिए जानकारी मिली थी कि 1 मार्च को मदनपुर खादर से भारी संख्या में लोग शाहीन बाग आने वाले हैं. ताजा हालात के मद्देनजर हमने इसे गंभीरता से लिया. हमें पता चला कि इस रैली में स्थानीय लोगों के भी शामिल होने और एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की योजना है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- जब भड़काऊ बयान आया, तभी लेना था एक्शन
डीसीपी मीणा ने आगे कहा कि इस जानकारी के बाद हमने आज कई जगहों पर अमन कमेटी की बैठक बुलाई. जिसके बाद सभी आयोजकों को डीसीपी कार्यालय भी बुलाया गया. सभी ने सहमति व्यक्त की है कि वे शांतिपूर्ण ढंग से रहेंगे और विरोध अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया जाएगा.