शुक्रवार को मनाया जाएगा तीज का त्यौहार. महिलाए इस दिन सजती संवरती है. नए कपड़े पहनती है. मेहंदी लगाती हैं. तीज को कैश कराने के लिए बाजार भी तैयार है. मेहंदी लगाने से लेकर तमाम मेकअप और सजावट की दुकानें दिल्ली एनसीआर में सज चुकी हैं.
कोई लगवा रहा है मेहंदी तो कोई कर रहा है सजने संवरने की तैयारी. तीज के दिन महिलाएं सजती है और साथ ही व्रत भी रखती है. बाजारों में तीज की रौनक साफ देखी जा सकती है.
दिल्ली और एनसीआर में सावन बहार बनकर बरस रहा है, ऐसे में तीज की रौनक और बढ़ गई है. तीज के दिन बड़ी संख्या में महिलाएं मेहंदी लगाती हैं. ऐसे में मेहंदीवालों की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है. डिज़ाइनर मेहंदी हो या राजस्थानी मेहंदी, तैयारी पूरी है.