scorecardresearch
 

दिल्ली में सीलिंग अभियान के खिलाफ 2 दिन की बंदी के बाद आज खुलेंगे बाजार

नगर निगमों द्वारा चलाए जा रहे सीलिंग अभियान के खिलाफ दो दिन की हड़ताल के बाद आज दिल्ली के बाजार खुलेंगे. दिल्ली बंद का आह्वान करने वाले कारोबारियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने इसकी जानकारी दी.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

नगर निगमों द्वारा चलाए जा रहे सीलिंग अभियान के खिलाफ दो दिन की हड़ताल के बाद आज दिल्ली के बाजार खुलेंगे. दिल्ली बंद का आह्वान करने वाले कारोबारियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने इसकी जानकारी दी.

CAIT के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी को 12 बिंदुओं का एक मांग-पत्र भेजा गया है, जिसमें सीलिंग की वजह से व्यापारियों को हो रही परेशानी के समाधान के लिए जरूरी कदम उठाने की गुजारिश की गई है.

उनसे अपील की गई है कि वो सीलिंग के कारण कारोबारियों के सामने पैदा हुई समस्या को हल करने के लिए तत्काल कदम उठाएं. खंडेलवाल ने कहा कि 48 घंटे का दिल्ली बंद सफल रहा है. इसमें कारोबारियों का असंतोष और गुस्सा साफ नजर आया. अब रविवार से बाजार फिर खुलेंगे.

Advertisement

वहीं, शुक्रवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने शहर के मास्टर प्लान में प्रस्तावित संशोधन को मंजूरी दे दी, जिसका मकसद सीलिंग से प्रभावित व्यापारियों को राहत देना था. हालांकि DDA के फैसले के बावजूद व्यापारियों की हड़ताल जारी रही.

उधर, दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) ने सील की गई दुकानों को तुरंत राहत देने की मांग की है. AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "DDA की बैठक के बाद BJP के दवाब के बावजूद हड़ताल जारी रही, क्योंकि व्यापारियों का मानना है कि DDA की बैठक का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है. आम आदमी पार्टी एक बार फिर से सील की गई दुकानों को खोलने की मांग करती है."

Advertisement
Advertisement