दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक विवाहिता से कथित बलात्कार का मामला सामने आया है. घटना को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.
महिला ने आरोप लगाया कि उससे भजनपुरा में तीन दिन तक बलात्कार किया गया. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है.
आप पार्टी के नेता अरविन्द केजरीवाल ने आरोप लगाया कि पुलिस ने पूर्व में मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया था. उन्होंने बताया कि भजनपुरा पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन कर रहे आप पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.