पश्चिमी दिल्ली के रन्हौला इलाके में एक 22 साल की शादीशुदा महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. महिला ने अपने पडोस में रहने वाले चार व्यक्तियों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. घटना के बाद से ही चारों आरोपी फरार हैं.
दरअसल, महिला का पति अपने गांव गया हुआ था और वो अपने बच्चे के साथ अकेली थी. महिला का जानकार ने उसके पड़ोसी बाबू के घर में ले गया. वहां पर बाबू के तीन और दोस्त मौजूद थे. वहीं पर चारों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. घटना की जानकारी जब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को मिली तो वे थाने पहुंच गए और केस दर्ज कराने की मांग करने लगे.
फिलहाल रन्हौला थाना पुलिस ने पीड़ित महिला के बयान और दुष्कर्म की पुष्टि के बाद चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.