scorecardresearch
 

नक्सली हमले में गई थी SI की जान, बहन की शादी में पहुंच गई पूरी बटालियन, निभाया भाई का फर्ज

सीआरपीएफ की 205 कोबरा बटालियन के शहीद जवान की इकलौती बहन की बीते दिनों शादी थी. जिसका निमंत्रण परिजन ने कोबरा बटालियन के जवानों को भी दी थी. ऐसे में शादी के दिन पहुंचकर बटालियन के जवानों ने भाई का फर्ज निभाया.

Advertisement
X
शहीद एसआई के बहन की शादी में जवानों ने निभाई भाई की भूमिका
शहीद एसआई के बहन की शादी में जवानों ने निभाई भाई की भूमिका

सीआरपीएफ की 205 कोबरा बटालियन के जवान एसआई रोशन कुमार 2019 में नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे. इस वर्ष उनकी इकलौती बहन की शादी परिजनों ने तय की थी. इसकी सूचना परिजन ने कोबरा बटालियन के अधिकारियों और जवानों को भी दी. जिसके बाद शादी के दिन कोबरा बटालियन के जवानों ने पहुंचकर न सिर्फ भाई का फर्ज निभाया बल्कि आर्थिक मदद भी की.

Advertisement

सीआरपीएफ जवानों की दरियादिली गांव वालों के बीच बनी चर्चा का विषय


शादी के दिन जिस तरह से गांव में सीआरपीएफ के जवान पहुंचे और भाई का फर्ज निभाया, उसे देखकर गांव वालों को भी विश्वास नहीं हो रहा था. वहीं, शादी में पहुंचे जवानों को देखकर शहीद के परिजन भी भावुक हो गए.

यह भी पढ़ें: किसी की होने वाली थी शादी तो कोई छोड़ गया हंसता-खेलता परिवार... सेना के 4 शहीद जवानों की दिल तोड़ देने वाली कहानी

शादी में पहुंचे कोबरा बटालियन के अधिकारी ने कहा कि जवानों का फर्ज देश सेवा का होता है. रोशन अपनी ड्यूटी निभाते हुए शहीद हो गए थे. इकलौती बहन की शादी में परिजनों को मलाल न हो इसलिए बटालियन के जवानों ने शादी में पहुंचकर भाई का फर्ज निभाया. इस दौरान शादी में मौजूद सभी की आंखें नम हो गईं.

Advertisement

शादी की वीडियो जवानों ने खुद किया पोस्ट

शहीद जवान की बहन की शादी की फोटो और वीडियो जवानों ने खुद अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है. शेयर किए एक वीडियो में शहीद जवान की बहन जयमाल के लिए जा रही है और कोबरा बटालियन के जवान दोनों तरफ से खड़े होकर स्टेज पर लेकर जा रहे हैं. जबकि कुछ जवान शादी की व्यवस्थाओं को भी देख रहे हैं.

2 साल पहले शहीद हुए थे रोशन कुमार


सीआरपीएफ की 205 कोबरा बटालियन में अपनी पोस्टिंग के दौरान एसआई रोशन कुमार शहीद हो गए थे. जानकारी के मुताबिक 13 फरवरी 2019 को असुरैन, थाना - लुटुवा, जिला- गया, बिहार में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. मुठभेड़ में रोशन कुमार अपनी ड्यूटी निभाते हुए शहीद हो गए.
 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement