दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में नेताजी सुभाष प्लेस मेट्रो स्टेशन के पास पर्ल्स बिजनेस पार्क की इमारत में भीषण आग लग गई. रविवार को हुए इस हादसे में किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. सूचना पाकर दमकल की 26 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.
WATCH: Fire breaks out at Pearls Business Park building in Netaji Subhash Place in Delhi, fire tenders at the spothttps://t.co/AvrLSw6Act
— ANI (@ANI_news) April 24, 2016
बहुमंजिली इमारत होने से दमकल को मुश्किल
जानकारी के मुताबिक इमारत के 10वीं मंजिल पर अचानक आग लग गई. आग लगने की वजह का फिलहाल पता नहीं लगाया जा सका है. बहुमंजिली इमारत होने की वजह से दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इमारत की ऊंचाई ज्यादा होने से आसपास की इमारतों पर भी खतरा होने की आशंका जताई जा रही है.
Delhi:Fire tenders trying to douse fire which broke out at Pearls Business Park building in Netaji Subhash Place pic.twitter.com/C1eF2q2PwR
— ANI (@ANI_news) April 24, 2016
हादसे की जगह के पास टीवी टॉवर
हादसे की जगह के पास ही टीवी टॉवर भी मौजूद है. इसकी वजह से आग पर जल्द काबू पाने की जद्दोजहद जारी है. हादसे के बाद आसपास लोगों की भीड़ जुट गई है.