दिल्ली के बवाना इलाके में आग लग जाने से 2 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग जख्मी हो गए. आग से सैंकड़ों झुग्गियां राख हो गईं.
आग बुझाने के काम में दमकल की 20 गाडि़यों को लगाया गया. आग पर अब पूरी तरह से काबू पाया जा चुका है.
जानकारी के मुताबिक, सिलेंडर फटने की वजह से कई झुग्गियां आग की चपेट में आ गईं. आग लगने के बाद दमकल गाड़ियों के पहुंचने में देरी हुई, जिससे लोगों का गुस्सा भड़का उठा. इसके बाद लोगों ने खूब तोड़फोड़ और हंगामा किया.
आग और हंगामे की वजह से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. सैंकड़ों लोग बेघर हो गए हैं.