गर्मी शुरू होते ही आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं. मंगलवार को दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट पर भीषण आग लग गई. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश में लगी है. राजधानी दिल्ली में मंगलवार को आग की ये चौथी घटना है.
आग लगने से पूरे इलाके में काला धुआं फैल गया था. मौके पर दमकल की टीम आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है. बता दें कि भलस्वा लैंडफिल साइट पर गर्मी के दिनों में हर साल आग लगने की घटना सामने आती है. दरअसल, कूड़े के ढेर में मीथेन गैस बनने की वजह से आग भड़कने लगती है.
प्रदूषण का भी मुख्य कारण बनी भलस्वा लैंडफिल साइट
यहां पन्नी और कूड़ा होने की वजह से कुछ ही देर में आग विकराल रूप ले लेती है. मंगलवार को जब भलस्वा लैंडफिल साइट में आग लगी तो कई किलोमीटर दूर तक काला धुआं देखा गया. आसपास के इलाकों के लिए भी भलस्वा लैंडफिल साइट प्रदूषण का मुख्य कारण बनी हुई है.
मौके पर 12 दमकल वाहन मौजूद
भलस्वा लैंडफिल साइट पर दमकल की 12 गाड़ियां पहुंच गई हैं. दिल्ली फायर सर्विस में असिस्टेंट डिवीजन ऑफिसर सीएल मीणा ने बताया कि हमें शाम करीब 5.47 बजे एक कॉल आया. शुरुआत में केवल धुआं ही था, लेकिन बाद में हवा की वजह से आग लग गई. दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. हमारा कोशिश यह है कि आग रिहायशी इलाकों में ना फैले.
नॉर्थ दिल्ली में आग लगने से लोगों का घुटने लगा था दम
इधर, मंगलवार दोपहर बाद करीब 4 बजे नॉर्थ दिल्ली के सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन के पास आग लग गई. यहां नॉर्दन रेलवे के सिग्नल और टेलीकॉम बिल्डिंग में जबरदस्त आग लगी थी. आग से काला धुआं कई किलोमीटर तक फैल गया. आसपास के लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत होने लगी. आग इतनी विकराल थी कि दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर बुझाने के लिए पहुंचीं.
लाजपतनगर और गीता कॉलोनी में भी आग की घटना
राजधानी दिल्ली में मंगलवार को लाजपत नगर में स्थित अमर कॉलोनी की एक इमारत में भी आग लग गई. सूचना मिलने पर 9 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को बुझाने का काम शुरू किया. आशंका है कि सिलेंडर फटने से आग लगी होगी. हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. पहले एक इमारत में आग लगी, फिर एक दुकान से आग फैलकर दूसरी इमारतों में भी पहुंच गई थी.