scorecardresearch
 

दिल्ली के जामिया इलाके में भीषण आग, धू-धू कर जले ई-रिक्शा, मेट्रो पार्किंग की गाड़ियां भी चपेट में आईं

जामिया इलाके में पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में अचानक आग लग गई. कई गाड़ियों को आग से नुकसान पहंचा है. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग पर काबू पा लिया गया है.

Advertisement
X
आग बुझाने का काम जारी.
आग बुझाने का काम जारी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में लगी आग
  • कई ई-रिक्शा जलकर खाक
  • आग पर काबू पाया गया

दिल्ली के जामियानगर इलाके में एक पार्किंग में आग लगने से दहशत फैल गई. ये घटना जामिया मेट्रो स्टेशन पार्किंग के बगल में बने ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन की है. जहां ई-रिक्शा चार्ज होती हैं वहां आग लगी, जिसके बाद मेट्रो पार्किंग में खड़ी गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गईं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि बुधवार सबह करीब 5 बजे ये आग लगी. सूचना मिलने पर जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं तब तक आग काफी फैल चुकी थी. पूरे इलाके में धुएं का गुबार था और आग की लपटें देखकर लोगों में दहशत फैल गई. 

गमीमत यह रही कि इस घटना में कोई जानहानि नहीं हुई. हालांकि, आग की चपेट में आने से 10 कारें, 30 ई-रिक्शा, 50 पुराने ई-रिक्शा, एक मोटरसाइकिल और 2 स्कूटी को नुकसान पहुंचा है. सूचना मिलते ही ओखला विहार के सब इंस्पेक्टर फतेह चंद और पार्किंग मैनेजर मनोज जोशी मौके पर मौजूद रहे.

जो तस्वीरें सामने आई हैं उससे बर्बादी का अंदाजा लगाया जा सकता है. आग की लपटें नजर आ रही हैं, धुएं का गुबार है और पार्किंग जैसे कबाड़खाना बन गई है.

Advertisement
Advertisement