scorecardresearch
 

New Delhi : भलस्वा गांव में लगी भीषण आग का Video, दो दर्जन झोपड़ियां जलकर खाक

भलस्वा गांव में आग लग गई थी. आग में 25 झोपड़ियां जलकर खाक हो गई हैं. कहा गया कि आग उस वक्त लगी जब लोग झोपड़ियों में आराम से सो रहे थे. समय रहते सभी बाहर निकलने में सफल रहे. तीन घंटे की मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया गया है. आग का कारण तलाशा जा रहा है.

Advertisement
X
भलस्वा गांव में हुआ आग हादसा.
भलस्वा गांव में हुआ आग हादसा.

दिल्ली के भलस्वा गांव इलाके में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात भीषण आग लग गई. झुग्गियों में लगी आग ने विकराल रुप धारण कर लिया. रात करीब एक बजे से लगी आग पर सुबह चार बजे के करीब फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पाया. 

Advertisement

मगर, इस आग में 20-25 झोपड़ियां जलकर खाक हो गई है. गनीमत ये रही की आग की चपेट में आने से केवल माल का नुकसान हुआ है. किसी भी व्यक्ति को इस घटना में चोट नहीं आई है. फिलहाल, यह पता लगाने की कोशिश  की जा रही है कि आग किस वजह से लगी.

बताया गया कि, जिस समय आग लगी थी उस दौरान झोपडियों में लोग सो रहे थे. फिर आचनक से आग लगने की आवाजें आने लगीं. लोग अपनी-अपनी झोपड़ियों से निकलकर बाहर की ओर भागे. फिर देखते ही देखते आग बढ़ती गई और एक के बाद एक दो दर्जन से ज्यादा झोपड़ियां इसकी चपेट में आ गईं.

देखें वीडियो...

12 गाड़ी पानी से आग आई काबू

रात करीब एक बजे लोगों  ने फायर ब्रिगेड की आग लगने की जानकारी दी ती. मौके पर पहुंची फायर टीम ने आग पर काबू पाना शुरू किया, लेकिन झोपड़ियों में लगी आग  धीरे-धीरे और बड़ गई. करीब 12 गाड़ियों का पानी इस भीषण आग को बुझाने में लग गया. आग बुझाने का  काम सुबह चार बजे तक चलता रहा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement