दिल्ली में बिजली- पानी के मुद्दे पर विपक्षी दलों ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब इन मुद्दों पर राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस पार्टी ने ऐलान किया है कि वह मंगलवार के दिन दिल्ली की सभी 70 विधानसभा में बिजली-पानी के मुद्दे पर केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.
दिल्ली की सभी 70 विधानसभा में केजरीवाल सरकार के खिलाफ कांग्रेस 'मटका फोड़ अभियान' करेगी. दिल्ली कांग्रेस ने तय किया है कि दिल्ली में पानी की किल्लत को देखते हुए अब इस मुद्दे पर सोई हुई केजरीवाल सरकार को जगाया जाए, ताकि प्यासी दिल्ली की जनता को पानी मिल सके.
कांग्रेस को उम्मीद है कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन से सोई हुई केजरीवाल सरकार की नींद से जागेगी. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित संगम विहार में मटका फोड़ अभियान में शामिल होंगी, तो दिल्ली की अन्य सभी 70 विधानसभाओं में जिलाध्यक्ष और ब्लॉक लेवल के कार्यकर्ताओं को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित के मुताबिक दिल्ली में इन दिनों पानी के लिए हाहाकार है, ऐसे में केजरीवाल सरकार को जिम्मेदारी का एहसास कराने के लिए यह प्रदर्शन किया जा रहा है.
जाहिर है जिस तरह से दिल्ली में पानी की कमी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव में यह मुद्दा राजनीति की दिशा तय करने वाला बन सकता है. लोकसभा चुनाव में तीसरे स्थान आई आम आदमी पार्टी को अब कांग्रेस विधानसभा चुनाव में भी धकेल कर अपने खोए वोट बैंक को वापिस पाने की जुगत में है.