उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर सोमवार सुबह से भड़की हिंसा देर रात तक जारी है. सुबह CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोग और समर्थक आमने-सामने आ गए. हिंसक झड़प में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
दोनों पक्षों ओर से जमकर पत्थरबाजी की गई और कई गाड़ियों में आग लगाने के साथ ही उपद्रवियों ने दुकानों में भी तोड़फोड़ की. देर रात उपद्रवियों ने गोकुलपुरी टायर मार्केट में आग लगा दी.
इस घटना में अब तक एक हेड कॉन्स्टेबल समेत 5 की मौत हो गई. इसके अलावा पुलिसकर्मियों समेत 56 लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जीटीबी और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
अपडेंट्स के लिए पेज पर बने रहें...
02.45 AM: दिल्ली पुलिस स्पेशल कमिश्नर राजेश खुराना उपराज्यपाल आवास के बाहर उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात करने का इंतजार कर रहे आम आदमी पार्टी के नेताओं से मिले. दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पुलिस ने हमें संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया है. इसलिए हम लोग वापस जा रहे हैं.
Delhi Police Special Commissioner, Rajesh Khurana reached outside Lieutenant Governor's residence where AAP leaders were waiting to meet the LG. State Minister, Gopal Rai says,"Police assured us that adequate security will be deployed in vulnerable areas. We're going back now". https://t.co/3nRR9ojyby pic.twitter.com/8pCDkNV4aE
— ANI (@ANI) February 24, 2020
LG आवास के बाहर इंतजार करते आम आदमी पार्टी के विधायक और मंत्री
02.20 AM: दिल्ली में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हम दो घंटे से हालात के हालात को लेकर उपराज्यपाल से मिलने की कोशिश कर रहे हैं. हम बाहर इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अभी तक मुलाकात नहीं पाई. दिल्ली के लोग दहशत और डर में जी रहे हैं. महिला, बच्चे तक डर के मारे जग रहे हैं.
02.15 AM: दिल्ली में हुई हिंसा के खिलाफ मुंबई के मरीन ड्राइव पर प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मुंबई के डीसीपी जोन 1 संग्राम सिंह ने कहा कि मुंबई में प्रदर्शन के लिए आजाद मैदान है. लेकिन कुछ लोग गेटवे ऑफ इंडिया पहुंचने लगे ते जब हमने उन्हें रोका तो वे मरीन ड्राइव चले गए. इससे स्थानीय लोगों को असुविधा होती. हमने शांतिपूर्वक लोगों को वहां से हटा दिया है.Its been more than 2 hours, we are waiting outside @LtGovDelhi's residence to meet him.
People of Delhi are frightened and are unable to sleep. We need to restore peace in Delhi but LG is not even ready to meet us : @AapKaGopalRaipic.twitter.com/EfYQHV4RJP
— AAP (@AamAadmiParty) February 24, 2020
Sangram Singh Nishandar, DCP Zone 1: Azad Maidan is designated place in Mumbai for holding protests. Despite that some people were going to Gateway of India, when we stopped them,they gathered at Marine Drive. It was causing inconvenience to locals,they were peacefully dispersed. https://t.co/JOJxyIoHd8 pic.twitter.com/ADFr7anO25
— ANI (@ANI) February 24, 2020
01.38 AM: दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. कुल 56 लोग घायल हुए हैं जिसमें 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
01.10 AM: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि मंत्री और विधायकों से उपराज्यपाल अब तक नहीं मिले हैं. एलजी साहब निकलिए अपने घर से और इनकी फरियाद सुनिए.
01.00AM: सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी के कई मंत्री और विधायक उपराज्यपाल अनिल बैजल से मिलने उनके आवास पर गए, लेकिन अभी उनकी मुलाकात नहीं हो सकी. एलजी आवास के बाहर आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री धरने पर बैठ गए हैं.
दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर बात करने पहुँचे AAP विधायकों से अब तक नहीं मिले LG, AAP के तमाम विधायक राजनिवास के सामने धरने पर बैठे। pic.twitter.com/VIV2GSq7LO
— AAP (@AamAadmiParty) February 24, 2020
00.18 AM: नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में अब तक 4 लोगों की जान जा चुकी है. इसमें एक हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल और 3 नागरिक मोहम्मद फुरकान, शाहिद और राहुल शामिल हैं. 45 घायलों का जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसके अलावा 15 का जग प्रवेश और 6 पुलिसवालों का मैक्स हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. मैक्स हॉस्पिटल में शाहदरा डीसीपी अमित शर्मा भी भर्ती हैं.
00.04 AM: बीजेपी नेता कपिल मिश्र की गिरफ्तारी की मांग करते हुए और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ नारे लगाते हुए आम आदमी पार्टी के मंत्री गोपाल राय और अमानतुल्लाह खान के ढेरों समर्थक तथा नॉर्थ ईस्ट के दिल्ली के कुछ निवासी आधी रात को उपराज्यपाल अनिल बैजल के दफ्तर के बाहर पहुंच गए और नारे लगाने लगे.
11.59 बजेः केजरीवाल सरकार में मंत्री गोपाल राय एलजी हाउस पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में तनाव और दहशत का माहौल है. वहां पुलिस फोर्स मौजूद नहीं है. तुरंत पुलिस फोर्स मुहैया कराई जाए ताकि शांति हो. वहीं, AAP विधायक संजीव झा ने कहा कि LG से निवेदन करने आए हैं कि दिल्ली को जलते हुए नहीं देख सकते हैं. ऐसे हालात में हम चैन से नहीं सो सकते और LG साहब को भी नहीं सोना चाहिए.
11.59 बजेः पुलिस ने फायरिंग करने वाले शख्स शाहरुख खान को हिरासत में ले लिया है. शाहरुख ने मौजपुर इलाके में की थी फायरिंग. उससे पूछताछ की जा रही है.
11.40 बजेः दिल्ली में भिड़की हिंसा के बाद गुरुग्राम में हाई अलर्ट जारी किया गया है. हर तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजरें हैं. मेवात की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
11.10 बजे: दिल्ली हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बयान जारी किया है. उन्होंने दिल्ली की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही उन्होंने हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की मौत पर शोक जताया है.
कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी का वक्तव्य pic.twitter.com/Z5x7ZAsyp7
— Congress (@INCIndia) February 24, 2020
10.46 बजेः नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में भड़की हिंसा में अब तक 4 की जान चुकी है. इसमें एक हेड कॉन्स्टेबल और 3 नागरिक शामिल हैं.
10.30 बजे: मौजपुर में 8 राउंड फायरिंग करने वाले शख्स की पहचान हो गई है. उसका नाम शाहरुख हैं और वहीं का रहने वाला है.
10.15 बजे: भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर कल जाफराबाद जाने की तैयारी में हैं. इस बाबत उन्होंने एलजी अनिल बैजल अनुमति मांगी है. भीम आर्मी के प्रवक्ता के मुताबिक, अगर चंद्रशेखर को एयरपोर्ट पर हिरासत में नहीं लिया गया तो वो जाफराबाद जाएंगे और दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
10.05 बजे: केजरीवाल सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि बाबरपुर में चारों तरफ दहशत का माहौल बना हुआ है. दंगाई फायरिंग व आग लगाते घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस फोर्स नहीं है. मैं लगातार CP Delhi से बात करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन वो फोन नहीं रिसीव कर रहे हैं. उन्होंने अपील की है कि यहां तुरंत पुलिस फोर्स लगाई जाए.
बाबरपुर में चारों तरफ दहशत का माहौल बना हुआ है दंगाई फायरिंग व आग लगाते घूम रहे हैं लेकिन पुलिस फोर्स नहीं है। मैं लगातार @CPDelhi से बात करने की कोशिश कर रहा हूँ। कमिश्नर फोन उठाने को राजी नहीं हैं। मेरा @LtGovDelhi साहब व गृहमंत्री जी से आग्रह है कि तुरंत पुलिस फोर्स लगाएं।
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) February 24, 2020
09.51 बजेः गोकुलपुरी स्थित टायर मार्केट में प्रदर्शनकारियों ने आगजनी की है. दमकल की 6 गाड़ियों मौके पर पहुंच गई हैं. राहत-बचाव का काम जारी है.
09.39 बजे: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके कहा कि हिंसा प्रभावित उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कल स्कूलों की गृह परीक्षाएं नहीं होंगी और सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. सिसोदिया ने बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में HRD मिनिस्टर से बातचीत कर कहा कि कल बोर्ड की परीक्षा भी स्थगित कर दी जाएं.
दिल्ली में हिंसा प्रभावित नोर्थईस्ट ज़िले में कल स्कूलों की गृह परीक्षाएँ नहीं होंगी और सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. बोर्ड परीक्षाओं के सम्बंध में मैंने HRD Minister @DrRPNishank जी से बात की है कि इस ज़िले में कल की बोर्ड परीक्षा भी स्थगित कर दी जाए.
— Manish Sisodia (@msisodia) February 24, 2020
09.14 बजे: CAA को लेकर दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक तीन की जान जा चुकी है. इसमें एक हेड कॉन्स्टेबल और 2 नागरिक शामिल हैं. तीसरे मृतक की पहचान शाहिद के रूप में हुई है.
08.57 बजे: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि तीन दशक से दिल्ली में हूं, लेकिन अपने शहर में इतना डर कभी नहीं लगा.
तीन दशक से दिल्ली में हूँ. अपने ही शहर में इतना डर कभी नही लगा. क्या हो गया है ये? कौन लोग हैं जो दिल्ली में आग लगा रहे हैं? बेहद दुखी और शर्मिंदा हूँ आज. ये हमारी प्यारी दिल्ली है. देश की राजधानी है. इसे बचाना ही होगा.
— Manish Sisodia (@msisodia) February 24, 2020
08.47 बजे: नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में CAA को लेकर भड़की हिंसा में हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की जान चली गई. वो मूलरूप से राजस्थान के सीकर के रहने वाले थे. रतन लाल 1998 में बतौर कॉन्स्टेबल दिल्ली पुलिस में शामिल हुए थे. वो गोकुलपुरी एसीपी कार्यालय में तैनात थे. उनके परिवार में पत्नी और 3 बच्चे हैं.
Delhi Police Head Constable Rattan Lal lost his life today during clashes between two groups in Delhi's Gokulpuri. He was a native of Sikar, Rajasthan. He joined Delhi Police as Constable in'98. He was posted in the office of ACP/Gokalpuri.He is survived by his wife & 3 children. pic.twitter.com/6ldKt3nsbb
— ANI (@ANI) February 24, 2020
08.37 बजे: CAA को लेकर भड़की हिंसा में फुरकान अंसारी (32) की मौत हुई है. वो हैंडक्राफ्ट का काम करते थे. उनके परिवार ने दावा किया है कि फुरकान की मौत गोली लगने की वजह से हुई है.
08.30 बजे: नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में हिंसा की घटनाओं के बाद खजूरी खास इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं.
Delhi: Security forces have been deployed in Khajuri Khas area after incidents of violence in the areas of North East District; Union Minister of State for Home G Kishan Reddy has said that additional forces have been deployed in Delhi to maintain law and order situation pic.twitter.com/O9oQpFL200
— ANI (@ANI) February 24, 2020
08.20 बजे: CAA को लेकर नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली भड़की हिंसा में करीब 20 लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज जीटीबी अस्पताल में चल रहा है. वहीं, एक हेड कॉन्स्टेबल और एक नागरिक की मौत हुई है.
GTB Hospital official: More than 20 people injured during a violent protest at Jafrabad today are receiving treatment at Guru Teg Bahadur Hospital. They are admitted in the casualty ward with serious injuries. #Delhi
— ANI (@ANI) February 24, 2020
08.10 बजे: कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में आज पूरा दिन हिंसा से भरा रहा. हिंसा से सिर्फ और सिर्फ आम जनता और देश का नुकसान होता है. इसे रोकने की जिम्मेदारी हम सबकी है.
देश की राजधानी दिल्ली में आज पूरा दिन हिंसा से भरा रहा। हिंसा से सिर्फ और सिर्फ आम जनता और देश का नुक़सान होता है। इसे रोकने की ज़िम्मेदारी हम सबकी है।
महात्मा गांधी का देश शांति का देश है। सभी दिल्लीवासियों से मैं शांति की अपील करती हूं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध..1/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 24, 2020
07.57 बजे: उत्तर पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर भड़की हिंसा में एक नागरिक की भी मौत हो गई. वो गोली लगने से घायल हुआ था, जिसके बाद काफी खून बह जाने के कारण उसकी मौत हो गई.
07.22 बजे: CAA को लेकर राजधानी में भड़की हिंसा में करीब 10 प्रदर्शकारी घायल हुए हैं. उनका उपचार जीटीबी हॉस्पिटल में चल रहा है. वहीं, निजी अस्पताल में भर्ती 6 पुलिसवालों में से 2 को छुट्टी दे दी गई है, जबकि 2 की हालत गंभीर और 2 का उपचार चल रहा है.
07.20 बजे: गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि यह घटना गलत है. जानबूझकर इसको उकसाया जा रहा है. लोकतंत्र के दायरे में रहकर अपनी भावनाओं को जाहिर करना चाहिए. दो महीना नेशनल हाईवे बंद किया तब भी हमने रुकावट नहीं की. आज पत्थर मार रहे हैं, आगजनी कर रहे हैं, सरकार इसको टालरेट नहीं करेगी और सख्त कार्रवाई करेगी. हमने अतिरिक्त फोर्स लगाया है. गृह मंत्रालय हालात पर नजर बनाए हुए है. ट्रंप के दिल्ली में रहते हुए इस तरीके का षड्यंत्र करना, इसका जवाब राहुल गांधी को देना चाहिए और CAA का खिलाफत करने वालों को देना चाहिए. ट्रंप के दौरे पर देश का इमेज खराब करने की कोशिश की जा रही है.
07.08 बजेः दिल्ली पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह से विफल रही है. दिल्ली के सीएम ने अपनी जिम्मेदारी से पूरी तरह किनारा कर लिया है, जबकि गृह मंत्री चुप हैं. गृह मंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. दिल्ली के लोग राजनीतिक दोष की कीमत चुका रहे हैं. पार्टी लोगों से शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील करती है.
Delhi police has completely failed to maintain law & order. Delhi CM has shaken off his responsibility completely, while the HM stays silent. HM should take responsibility & resign immediately. The people of Delhi are paying the price of political blame-game. #ShahMustResign
— Congress (@INCIndia) February 24, 2020
06.55 बजेः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने मौजपुर हिंसा पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग में मध्यस्थता की शुरुआत की. फिर पुलिस भड़काऊ नारा लगाने वाले बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को ऐसी जगहों पर जाने की अनुमति कैसे दे सकती है?
Extremely kind of #KapilMishra to give nation 3days b4 unleashing more hate atmosphere in the nation. That too not for india’s sake but 4 #Trump visit. All in middle of #SC initiated mediation at #Shaheen. How can police allow #Kapil to go in vicinity with such incendiary slogans
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) February 24, 2020
06.49 बजेः आज दिल्ली में हुई हिंसा परेशान करने वाली है और इसकी निंदा की जानी चाहिए. शांतिपूर्ण विरोध स्वस्थ लोकतंत्र का प्रतीक है, लेकिन हिंसा को कभी भी उचित नहीं ठहराया जा सकता. मैं दिल्ली के नागरिकों से अपील करता हूं कि वे संयम और समझ दिखाएं.
The violence today in Delhi is disturbing & must be unequivocally condemned. Peaceful protests are a sign of a healthy democracy, but violence can never be justified. I urge the citizens of Delhi to show restraint, compassion & understanding no matter what the provocation.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 24, 2020
06.40 बजे: नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में भड़की हिंसा पर होम सेक्रेटरी अजय भल्ला ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और पर्याप्त बल मौके पर हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
Union Home Secretary Ajay Bhalla on violence in North East Delhi: Senior officers are in the field, sufficient forces have been deployed. Situation is under control. pic.twitter.com/ZBqX6zXPqx
— ANI (@ANI) February 24, 2020
06.34 बजे: शाहदरा डीसीपी और गोकुलपुरी के एसीपी सहित 6 पुलिसवाले मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट हैं.
06.28 बजे: गृह मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक, हालात काबू में है. एक पुलिसकर्मी के मौत की पुष्टि हुई है. करीब 3.30 बजे हालात थोड़े तनावपूर्ण थे, लेकिन अब सामान्य की ओर बढ़ रहे हैं. सीनियर अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. महत्वपूर्ण जगहों पर उनकी तैनाती है. केंद्रीय अर्धसैनिक बल दिल्ली पुलिस को मुहैया करवा दिए गए हैं, जो हालात को काबू करने में मदद कर रहे हैं.
6.12 बजेः मौजपुर हिंसा के दौरान करीब 37 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. शाहदरा डीसीपी अमित शर्मा के सिर में गहरी चोट आई है. उन्हें सीटी स्कैन के लिए ले जाया जा रहा है. इधर, ACP गोकुलपुरी को भी एडमिट कराया गया है.
06.02 बजे: सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय लगातार दिल्ली पुलिस के संपर्क में है और हालात की जानकारी ले रहा है. दिल्ली पुलिस सीपी कंट्रोल रूम में मौजूद हैं और ग्राउंड पर मौजूद अफसरों से लगातार ब्रीफिंग ले रहे हैं. सीपी दिल्ली जल्द ही गृह मंत्रालय के आला अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. जानकारी सामने आ रही है कि जाफराबाद और आसपास के इलाकों में हुई घटना सुनियोजित साजिश है.
05.55 बजे: मुस्तफाबाद के नेहरू विहार से आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद मोहम्मद ताहिर हुसैन के घर में हिंसक भीड़ घुस गई. आजतक से बातचीत में पार्षद ने कहा कि भीड़ ने घर में तोड़फोड़ की है.
05.40 बजे: मौजपुर मेन मार्केट में प्रदर्शनकारियों ने दुकानों में तोड़फोड़ की है. करीब 80 फीसदी दुकानों में तोड़फोड़ की गई है. मौके पर एक भी पुलिसकर्मी मौजूद है. वहीं, घोंडा में एक मिनी बस को आग लगाने की खबर है.
05.32 बजे: जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जोहरी एन्क्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन पर एंट्री-एग्जिट बंद कर दिया गया है. वेलकम मेट्रो स्टेशन पर यात्रा समाप्त हो जाएगी.
Delhi: Entry & exit gates of Jaffrabad, Maujpur-Babarpur, Gokulpuri, Johri Enclave, and Shiv Vihar metro stations are closed following violence in the North-East district. Trains will terminate at the Welcome metro station. pic.twitter.com/9Fpvjthze7
— ANI (@ANI) February 24, 2020
05.17 बजे: हिंसक भीड़ ने भजनपुरा में पेट्रोल पंप को जला दिया है.
05.00 बजे: करावल नगर में हिंसा शुरू हो गई है.
4.45 बजेः सीएम अरविंद केजरीवाल ने एलजी अनिल बैजल से बातचीत की है. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
मैंने अभी LG साहिब से बात की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि और पुलिस फ़ोर्स भेजी जा रही है। किसी के भी द्वारा हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेरी सभी लोगों से विनती है कि कृपया शांति बनाए रखें। हिंसा से कोई समाधान नहीं निकलेगा। https://t.co/d3biQqr13X
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 24, 2020
4.40 बजे: जाफराबाद-मौजपुर हिंसा के बीच चांद बाग बाजार के पास डीसीपी शाहदरा की गाड़ी में आग लगा दी गई है. इस झड़प में डीसीपी अमित शर्मा घायल हो गए हैं, उन्हें पटपड़गंज स्थित मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल हालात को देखते हुए नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट में धारा-144 लगा दी गई है.
4.30 बजेः एलजी अनिल बैजल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही कहा कि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
Instructed @DelhiPolice and @CPDelhi to ensure that law and order is maintained in North East Delhi. The situation is being closely monitored. I urge everyone to exercise restraint for maintenance of peace and harmony.
— LG Delhi (@LtGovDelhi) February 24, 2020
4.25 बजेः बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि हिंसा से कोई समाधान नहीं निकलता. CAA समर्थक हो या CAA विरोधी या कोई भी, हिंसा तुरंत बंद होनी चाहिए.
मेरी सभी से अपील हैं कि हिंसा से कोई समाधान नहीं निकलता
हिंसा किसी विवाद का हल नहीं
दिल्ली का भाईचारा बना रहे इसी में सबकी भलाई हैं
CAA समर्थक हो या CAA विरोधी या कोई भी, हिंसा तुरंत बंद होनी चाहिए
मेरी पुनः अपील, हिंसा बंद कीजिए 🙏
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 24, 2020
4.15 बजे: दिल्ली के डिप्टी मनीष सिसोदिया ने दिल्लीवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
सभी दिल्लीवासियों से अपील है कि शांति बनाए रखें. हिंसा में सबका नुक़सान है. हिंसा की आग सबको ऐसा नुक़सान पहुँचाती है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो पाती.
— Manish Sisodia (@msisodia) February 24, 2020
4.01 बजे: घायल हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. रतन लाल गोकुलपुरी एसीपी ऑफिस में तैनात थे. बताया जा रहा है कि पत्थरबाजी के दौरान एक शख्स भी गंभीर रूप से घायल हो गया है.
हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल
8 राउंड की फायरिंग
सोमवार को हिंसा के दौरान एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक लड़का हाथ में तमंचा लेकर फायरिंग कर रहा है. वीडियो में मौजपुर से जाफराबाद वाली सड़क पर एक लड़का हाथ में तमंचा लेकर फायरिंग करता हुआ दिखा. लड़का पुलिस के सामने फायरिंग कर रहा था. इस लड़के ने तकरीबन 8 राउंड फायरिंग की. पुलिसवालों ने लड़के को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रूका और ताबड़तोड़ फायरिंग करता रहा.
CAA: मौजपुर में हिंसा-आगजनी के बीच दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल की मौत
रविवार को आधे घंटे होती रही पत्थरबाजी
रविवार को CAA के खिलाफ शाहीन बाग के बाद जाफराबाद में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया, तो जवाब में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा और उनके समर्थक सड़क पर उतर आए. उन्होंने जाफराबाद और चांद बाग में सड़कें खुलवाने की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया और धरने पर बैठ गए.
CAA को लेकर दिल्ली में बवाल, सड़क के साथ जाफराबाद-मौजपुर मेट्रो स्टेशन बंद
इस दौरान एक गली से कुछ लोग आए और कपिल मिश्रा और उनके समर्थकों पर पथराव कर दिया. इसके जवाब में कपिल मिश्रा के समर्थकों ने पथराव करने वालों का पीछा किया और पथराव की जवाबी कार्रवाई की. मौजपुर चौराहे के पास पथराव का यह सिलसिला करीब आधे घंटे तक चलता रहा.
कपिल मिश्रा का अल्टीमेटम- तीन दिन में खाली हों सड़कें
वहीं, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि उनकी तरफ से कोई पथराव नहीं किया गया है. दिल्ली पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए उन्होंने दिया कि अमेरिकी डोनाल्ड ट्रंप के जाने तक हम शांति से जा रहे हैं. इस दौरान सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों से जाफराबाद और चांद बाग की सड़कें खाली करवाइए, इसके बाद हमें मत समझाइएगा. हम आपकी भी नहीं सुनेंगे. अब सिर्फ तीन दिन हैं.
देर रात हौजरानी में भी बवाल हुआ
इधर, मालवीय नगर के हौजरानी इलाके में भी तनाव का माहौल है. जाफराबाद में पथराव के बाद रविवार रात हौजरानी में भी बवाल हुआ. कुछ प्रदर्शकारियों ने ट्रैफिक जाम करने की कोशिश की. दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर महिला पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की का आरोप लगाया. कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है. देर रात तक प्रदर्शनकारियों ने जगह-जगह प्रदर्शन करने की कोशिश की. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप लगाया.