मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी) के 19 साल की छात्रा ने गुरुवार सुबह आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक, छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में खुद को बंद कर लिया और फांसी लगाकर जान दे दी. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजन को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि छात्रा एग्जाम में फेल हो गई थी जिसके बाद से वो डिप्रेशन में थी. इसी वजह से उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया.
छात्रा की पहचान फर्स्ट इयर की दिव्या यादव के रूप में हुई है. वह हॉस्टल के दूसरी मंजिल पर 62 नंबर के कमरा में रहती थी लेकिन उसका शव ओल्ड गर्ल्स हॉस्टल के कमरा नंबर 64 में पंखे से लटकता मिला. पुलिस ने जब उसके साथियों से बात की तो रूम पार्टनर्स ने बताया कि 29 दिसंबर को एग्जाम का रिजल्ट आया था जिसमें दिव्या दो पेपर में फेल थी. तभी से वह डिप्रेशन में थी.
सुसाइड नोट भी बरामद
बताया जा रहा है कि जिस कमरे में दिव्या ने फांसी लगाई, वह कमरा खाली था. सुबह कमरा अंदर से बंद मिलने पर हॉस्टल के कर्मचारियों ने दरवाजा खोला तो दिव्या फंदे से लटकी मिली. पुलिस ने बताया मौके से सुसाइड नोट भी मिला है. फिलहाल, सुसाइड नोट में क्या लिखा है, इस संबंध में पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है और छात्रा के फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.