देश की राजधानी नई दिल्ली में इन दिनों बारिश के चलते मौसम सुहावना बना हुआ है. दिल्ली और आस-पास के इलाकों में दो दिन पहले बारिश हुई तो बीते दिन तेज हवाओं से मौसम सुहावना रहा है. IMD के मुताबिक, देश की राजधानी में आज (गुरुवार), 1 जून को भी बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, पूरे हफ्ते गर्मी एवं हीटवेव से राहत रहेगी.
नई दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में आज यानी 01 जून को भी गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग की मानें तो 02 जून को भी नई दिल्ली में बारिश होगी. IMD की मानें तो नई दिल्ली में 06 जून तक तापमान 40 डिग्री से नीचे ही दर्ज किया जाएगा.
एनसीआर के मौसम का हाल
नोएडा: मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को नोएडा में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया जाएगा. वहीं, नोएडा में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. इसी के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं. मौसम विभाग की मानें तो 02 जून को नोएडा में बारिश का पूर्वानुमान तो नहीं है, लेकिन आंशिक तौर पर बादल छाए रहने की उम्मीद है. नोएडा में 03 जून तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री से कम दर्ज किया जाएगा.
गाजियाबाद: मौसम विभाग की मानें तो गाजियाबाद में भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, न्यूनतम तापमान 24 और अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया जाएगा. गाजियाबाद में भी 03 जून तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री के नीचे दर्ज किया जाएगा. इसके बाद तापमान में बढ़त दर्ज की जा सकती है.
गुरुग्राम: मौसम विभाग की मानें तो गुरुग्राम में बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं. आईएमडी के मुताबिक, यहां न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जाएगा. वहीं, एक या दो बार गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. मौसम विभाग की मानें तो गुरुग्राम में 06 जून तक बारिश देखने को मिल सकती है. हालांकि, 03 और 04 जून को बारिश का पूर्वानुमान नहीं है. वहीं, गुरुग्राम में 06 जून तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री से कम दर्ज किया जाएगा.
मई में बारिश क्यों?
मौसम वैज्ञानिक डॉ नरेश कुमार ने बताया है कि इस बार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ने मौसम में काफी बदलाव किया है. इसकी वजह से मई के महीने में दिल्लीवालों को बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. मौसम विभाग की मानें तो जून के पहले हफ्ते में दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से राहत रहेगी.