scorecardresearch
 

दिल्ली: RWA के गेट तोड़ने पर बवाल, AAP ने एमसीडी के बहाने बीजेपी को घेरा

सोमनाथ भारती ने कहा है कि दिल्ली में जहां-जहां एमसीडी गेट तोड़ेगी, आम आदमी पार्टी वहां-वहां गेट लगवाकर नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करेगी.

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती (फोटोः ट्विटर)
आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती (फोटोः ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आरडब्ल्यूए के गेट तोड़े जाने का लगाया आरोप
  • सोमनाथ बोले- एमसीडी तोड़ेगी, AAP लगवाएगी
  • AAP के आरोप पर बीजेपी ने भी किया पलटवार

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर हमला बोला है. भारती ने आरोप लगाया कि बीजेपी की सत्ता वाले एमसीडी ने दिल्ली के पॉश इलाके ग्रीन पार्क एक्सटेंशन में आरडब्ल्यूए के 8 गेट तोड़ दिए हैं. उन्होंने कहा कि आरडब्ल्यूए ने आए दिन हो रही आपराधिक घटनाओं को देखते हुए अपने पैसे से गेट लगवाए थे, जिसे तोड़कर एमसीडी और परेशान कर रही है.

Advertisement

भारती ने कहा कि दिल्ली में जहां-जहां एमसीडी गेट तोड़ेगी, आम आदमी पार्टी वहां-वहां गेट लगवाकर नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करेगी. वहीं, आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक ने आरोप लगाया कि बीजेपी की योजना दिल्ली के सभी आरडब्ल्यूए गेट तोड़ने की है. उन्होंने इसे खतरनाक बताया और कहा कि ऐसा लगता है, जैसे बीजेपी कोरोना और अन्य समस्याओं से नहीं, दिल्लीवालों से ही युद्ध लड़ रही है.

पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस तरह से गेट तोड़ने नहीं देगी और यदि तोड़ा जाता है, तो उसे दोबारा लगवाएंगे. उन्होंने हर तरफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की एमसीडी अपने कर्मचारियों को सैलरी तक नहीं दे पा रही है, लेकिन भ्रष्टाचार हर तरफ है. आम आदमी पार्टी की ओर से लगाए गए आरोप पर बीजेपी ने भी पलटवार किया.

Advertisement

बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि दक्षिण दिल्ली की कालोनी ग्रीन पार्क को यूसुफ सराय मार्ग से जोड़ने वाले रोड पर कोरोना के पीक टाइम में पुलिस ने बैरिकेड लगाया था. कालोनियों में कुछ गेट की शिकायतें पहले से ही मिल रही थीं. उन्होंने एमसीडी की कार्रवाई का बचाव किया और कहा कि स्थानीय नागरिकों की शिकायतों पर ही यह कार्रवाई हुई है.

बीजेपी प्रवक्ता ने जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के जिस इलाके को दंगे की आग में झोंक दिया था. बीजेपी के पार्षदों ने उस इलाके में भी 6 महीने के अंदर दर्जनों सुरक्षा गेट लगवाए.

 

Advertisement
Advertisement