दिल्ली में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन वहीं दूसरी तरफ एमसीडी अभी भी फंड का रोना रोने में लगी है. हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी निगम को पैसे के लिए बार बार रोने पर फटकार लगाई थी लेकिन लगता नही कि गडकरी की सलाह का कोई असर एमसीडी पर पड़ा है.
कुछ दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एमसीडी को बार-बार फंड की आदत छोड़ कर काम पर ध्यान देने की नसीहत दी थी लेकिन, लगता नहीं कि गडकरी की नसीहत को एमसीडी नेताओं ने ध्यान से सुना है क्योंकि गडकरी की सलाह के महज 48 घंटे के अंदर साउथ एमसीडी एक बार फिर दिल्ली सरकार से फंड की मांग को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गई.
तेजी से फैल रहा है डेंगू
दिल्ली में डेंगू तेजी से फैल रहा है. दिल्ली में अब तक डेंगू के कुल 277 मामले सामने आ चुके हैं और वहीं, दो लोगों की डेंगू से मौत हो चुकी है. यही नहीं आम तो आम अब तो खास भी डेंगू के डंक से नहीं बच पाए हैं. शालीमार बाग से विधायक और दिल्ली विधानसभा डिप्टी स्पीकर बंदना कुमारी भी डेंगू की शिकार हैं. डेंगू को रोक पाने में पूरी तरह विफल रहने वाली एमसीडी साफ-सफाई के मामले में भी फिसड्डी साबित हो रही है.
कुछ ही दिन पहले दिल्ली को सफाई के मामले में दिल्ली को 397 वां स्थान मिला. बता दें कि साफ-सफाई ही एमसीडी का मुख्य काम है लेकिन जब निगम के नेताओं से इसके बारे में पूछा गया तो वो फंड के फेर में ही फंसे दिखाई दिए. नॉर्थ एमसीडी में नेता सदन योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि फंड के बिना काम करना मुश्किल है.