scorecardresearch
 

MCD का बकाएदारों के खिलाफ बड़ा एक्शन, सिटी एसपी जोन में 8 कॉमर्शियल प्रॉपर्टी कुर्क की

दिल्ली नगर निगम ने बकाएदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एमसीडी ने सिटी एसपी जोन में 8 कॉमर्शियल प्रॉपर्टी जब्त कर ली हैं. साथ ही कहा है कि संपत्ति के मालिकों को कई बार नोटिस जारी किए गए थे. लेकिन उन्होंने नोटिसों को गंभीरता से नहीं लिया. मसलन, ये कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली नगर निगम (MCD) ने प्रॉपर्टी टैक्स के बकाएदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एमसीडी ने अपने सिटी एसपी जोन में 8 व्यावसायिक संपत्तियों (Commercial Properties) को कुर्क कर लिया है. इसके साथ ही MCD ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स डिपार्टमेंट (Property Tax Department) बकाएदारों से प्रॉपर्टी टैक्स वसूलने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.  इन सभी 8 संपत्तियों को 26 लाख रुपये का टैक्स भुगतान करना है.

Advertisement

प्रॉपर्टी टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से की गई कार्रवाई से हड़कंप मच गया. ये प्रॉपर्टी वार्ड नंबर 88 (दिल्ली गेट), वार्ड नंबर 91 (राम नगर) में कुर्क की गई हैं. दरअसल, सिटी एसपी जोन का प्रॉपर्टी टैक्स डिपार्टमेंट लंबे समय से इन मामलों को देख रहा है.

एमसीडी ने कहा कि जिन लोगों की कॉमर्शियल प्रॉपर्टी कुर्क की गई हैं, उन्हें कुर्की की कार्रवाई से पहले कई बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन लगातार इन नोटिसों की अनदेखी की जा रही थी. ये सभी नोटिस डीएमसी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत भेजे गए थे. लेकिन संपत्ति मालिकों ने इन नोटिसों को गंभीरता से नहीं लिया. इसके बाद कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई गई है. 

एमसीडी ने कहा कि अगर संपत्ति के मालिक प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ डीएमसी अधिनियम 1957 के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही कहा गया है कि एमसीडी सभी संपत्ति कर मालिकों से एक जिम्मेदार नागरिक बनने और समय पर टैक्स का भुगतान करने का अनुरोध करता है.

Advertisement

एमसीडी ने इससे पहले जहांगीरपुरी, शाहीन बाग, मंगोलपुरी, मगनपुर और करोल बाग में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया था, हालांकि मंगोलपुरी में एमसीडी की इस कार्रवाई के खिलाफ जोरदार हंगामा भी हुआ था. पुलिस और विधायक के बीच जमकर बहस हुई थी. विधायक मुकेश अहलावत ने कहा था कि 90 फीसदी अवैध निर्माण पुलिस के साथ बातचीत के बाद लोगों ने खुद हटा दिए हैं. न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में भी बुलडोजर काम पर नजर आया. घरों के बाहर फुटपाथ तक बढ़ाकर बनाई गईं फैंसिंग और चार दीवारी ढहाई गई.


ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement