यदि आप पूर्वी दिल्ली में रहते हैं और शादी समारोह के लिए एमसीडी के बारातघर यानी कम्यूनिटी सेंटर बुक कराने की सोच रहे हैं तो अब जेब में रुपये ज्यादा रखिए. दरअसल, ईस्ट एमसीडी ने अपने सामुदायिक भवनों का बुकिंग चार्ज बढ़ा दिया है. ये बढ़ोतरी सभी कैटेगरी के सामुदायिक भवनों के लिए की गई है.
आपको बता दें कि कुछ महीनों पहले भी सामुदायिक भवनों के बुकिंग चार्ज में भारी बढ़ोतरी की गई थी लेकिन अब बढ़ोतरी को थोड़ा कम करके नई दरों को ईस्ट एमसीडी की स्थायी समिति ने पास कर दिया है. पहले A कैटेगरी के सामुदायिक भवनों का बुकिंग चार्ज जहां 15 हज़ार था उसे बढ़ाकर अब 20 हज़ार रुपये कर दिया गया है. जबकि B कैटेगरी के सामुदायिक भवनों का बुकिंग चार्ज 7 हज़ार 500 रुपये से बढ़ाकर 10 हज़ार रुपये कर दिया गया है.
वहीं C कैटेगरी के सामुदायिक भवनों के लिए अभी जहां 4 हज़ार 500 रुपये बुकिंग चार्ज के तौर पर देने होते हैं उसके लिए अब 6 हज़ार रुपये देने होंगे. जबकि D कैटेगरी के लिए अब 2 हज़ार 250 रुपये की जगह 3 हज़ार रुपये देने होंगे. यही नहीं E कैटेगरी के लिए भी अब 750 रुपये की जगह 1250 रुपये जमा कराने होंगे. इसके अलावा ईस्ट एमसीडी ने उन 10 सामुदायिक भवनों को निजी हाथों में देने का भी फैसला किया है जिनकी बुकिंग सबसे ज्यादा होती है. हालांकि ये सभी सामुदायिक भवन सिर्फ A कैटेगरी के ही हैं.
निगम के इस फैसले का विपक्ष ने विरोध किया है. विपक्षी पार्षदों के साथ सत्तारूढ़ बीजेपी के भी पार्षद इस फैसले से खुश नहीं है. सत्तापक्ष और विपक्ष के पार्षदों का कहना है कि एमसीडी के सामुदायिक भवन गरीब और निचले तबके के लोगों के लिए बनाए गए हैं, जिससे वो कम खर्च में कार्यक्रम कर सकें. लेकिन निगम के इस फैसले से सामुदायिक भवनों की बुकिंग मुश्किल हो जाएगी.