Delhi Landfill Sites: दिल्ली नगर निगम ने गुरुवार को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के दावे का खंडन करते हुए कहा कि एमसीडी की दिल्ली में 16 जगहों पर नई सैनिटरी लैंडफिल साइट बनाने की कोई योजना नहीं है. साथ ही कहा कि निगम भलस्वा, ओखला और गाजीपुर में तीनों मौजूदा लैंडफिल साइटों को समतल करने की कोशिश कर रहा है. निगम को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कुछ स्थानों पर उसने कूड़े के टीले की ऊंचाई 10-15 मीटर तक कम कर दी है.
एमसीडी ने कहा कि लैंडफिल साइट को समतल करने में निगम कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. इसने लैंडफिल साइटों की ऊंचाई को कम करने के लिए ट्रोमेल मशीनों को लगाया गया है. कचरे को मुफ्त में देने और उद्योग को रिफ्यूज ड्रिवेन फ्यूल (आरडीएफ) की बिक्री से लेकर कचरे को अलग करने और जनता को सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के लिए प्रोत्साहित करने जैसे उपाए किए.
एमसीडी ने बताया कि दिल्ली की 28 कॉलोनियां जीरो-वेस्ट कॉलोनी साथ ही 30 और कॉलोनियां हरित मित्र बनने वाली हैं. जीरो वेस्ट कॉलोनी बनने के प्रयास में कई और कॉलोनियां जुड़ गई हैं.
नए कूड़े के पहाड़ बनाने वाली है बीजेपी: सिसोदिया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को आरोप लगाया कि दुनियाभर के शहर कूड़े के प्रबंधन का काम करती है लेकिन दिल्ली की बीजेपीशासित निगम अनूठी है, जो दिल्ली से कूड़ा खत्म करने के बजाए कूड़ा बढ़ाने का काम कर रही है.
निगम से जाते-जाते बीजेपी दिल्ली को ‘कूड़ा नगरी’ में तब्दील करना चाहती है. अपनी खतरनाक साजिश के तहत बीजेपीशासित एमसीडी दिल्ली में 16 नए लैंडफिल साईट बनवाने की तैयारी कर रही है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली के गाजीपुर, ओखला व भलस्वा में कूड़े के बड़े पहाड़ दिल्ली एमसीडी में बीजेपी के 17 सालों की उपलब्धि को दिखाते हैं. इन तीनों कूड़े के पहाड़ों ने आस-पास कई किलोमीटर तक लोगों की जिंदगी को नर्क बना रखा है लेकिन इन पहाड़ों के कचरा प्रबंधन करने, यहां से कूड़ा खत्म करने के बजाए एमसीडी दिल्ली में ऐसे 16 नए कूड़े के पहाड़ बनाने की तैयारी में है.
बीजेपी के खिलाफ चल रहा कूड़ा विरोधी अभियान
MCD चुनाव को लेकर दिल्ली में AAP ने प्रचार शुरू कर दिया है. आप की विधायक आतिशी ने 14 सितंबर को पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ 'भाजपा का चमत्कार देखो, कूड़े का पहाड़ देखो' अभियान की शुरुआत की.
इसके तहत आप नेता पूर्वी दिल्ली की गाजीपुर लैंडफिल साइट देखने पहुंचे. 15 सितंबर को आप नेता ओखला लैंडफिल गए. अब वे शुक्रवार को भलस्वा लैंडफिल का दौरा करने जाएंगे.