दिल्ली की एक निगम पार्षद के पति पर रेप का आरोप लगा है. ये आरोप एक महिला हेड कांस्टेबल ने लगाया है.
दिल्ली के कोटला मुबारकपुर वॉर्ड की निगम पार्षद के पति को रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में तैनात महिला हेड कांस्टेबल ने पार्षद कुसुमलता के पति रमेश पहलवान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
पुलिस के मुताबिक दोनों एक दूसरे को कई सालों से जानते हैं. पुलिस ने महिला का मेडिकल करवाया और उसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.