वेतन नहीं मिलने पर दिल्ली में एमसीडी के कर्मचारियों की हड़ताल के बीच एमसीडी ने टोल टैक्स रेट बढ़ाने का फैसला किया है.
एमसीडी ने फंड की कमी के चलते ये फैसला लिया है. दरों में 7 फीसदी से लेकर 66 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है.
नई दरें 1 फरवरी से लागू होंगी.
एमसीडी के सभी निगमों के करीब 1.5 लाख कर्मचारी बुधवार से तीन दिनों की हड़ताल पर थे. शुक्रवार को कर्मचारियों ने फैसला किया कि मांगें नहीं माने जाने पर वे 1 फरवरी से बेमियादी हड़ताल पर जा सकते हैं.विवाद में आमने-सामने दिल्ली सरकार और एमसीडी
कर्मचारियों को तीन महीने से वेतन ना मिलने पर दिल्ली सरकार और एमसीडी दोनों आमने-सामने हो गई हैं. सरकार का कहना है कि उसने एमसीडी को पूरी राशि का भुगतान कर दिया है, जबकि एमसीडी का कहना है कि दिल्ली सरकार की ओर से जितना पैसा दिया गया है वह नाकाफी है. इस बीच गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी भंग करके ताजा चुनाव कराने की सलाह दे दी.
केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा, 'एक संगठन का मैनेजनेंट, जो कर्मचारियों को सैलरी नहीं दे सकती, उसे बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. एमसीडी को भंग किया जाए और नए चुनाव कराए जाएं.'
हड़ताल से लोगों को परेशानी
सफाईकर्मियों की हड़ताल से राजधानी में जगह-जगह कूड़े का ढेर लग गया और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.