दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव 26 अप्रैल को है. मौजूदा मेयर शैली ओबेरॉय के मुक़ाबिल बीजेपी नेता और बैरिस्टर शिखा राय मैदान में हैं. बीजेपी ने फिर मेयर और उपमहापौर के प्रत्याशी को उतारकर आम आदमी पार्टी के लिए मेयर का चुनाव और टेढ़ा कर दिया है. बीते 22 फरवरी को मेयर चुनाव में मौजूदा मेयर आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय जीती थी. जिन्होंने बीजेपी के मेयर पद के प्रत्याशी रेखा गुप्ता को हराया था.
बीजेपी मेयर कैंडिडेट की प्रोफाइल
सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट शिखा राय भाजपा संगठन में मंत्री, महामंत्री, उपाध्यक्ष के पद के आलावा महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष पद पर भी काम कर चुकी हैं. नगर निगम में शिखा राय 2017-18 में नेता सदन एवं 2018-19 में स्थाई समिति अध्यक्ष के पदों पर रहीं. 2013 में कस्तूरबा नगर से और 2020 में ग्रेटर कैलाश से विधानसभा का चुनाव लड़ चुकीं हैं. 2011 में आतंकवाद एवं कर्फ्यू के बीच लाल चौक, श्रीनगर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया था. शिखा राय के पति एवं पुत्री भी एडवोकेट हैं और पुत्र ब्रिटेन से बिजनस मैनेजमेंट में ग्रेजुएट है.
उप महापौर प्रत्याशी की प्रोफाइल
उप महापौर पद प्रत्याशी सोनी पाण्डेय एक समर्पित भाजपा विचारधारा परिवार से हैं और पूर्वांचल मोर्चा में सक्रियता से काम करती रही हैं. महापौर एवं उप महापौर चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज किया. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आज दिल्ली नगर निगम के महापौर चुनाव के लिए पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं दूसरी बार ग्रेटर कैलाश वार्ड से चुनाव जीतीं शिखा राय को नामांकित किया. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने उप महापौर चुनाव के लिए पूर्वांचल मोर्चा की कार्यकर्ता एवं प्रथम बार वार्ड 249 से पार्षद सोनी पाण्डेय को नामांकित किया. दोपहर लगभग 2 बजे शिखा राय एवं सोनी पांडे ने निगम सचिव कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किए.
शिखा राय ने कहा है की वह सभी निगम पार्षदों के समक्ष दिल्ली नगर निगम के लिए अपना विजन पत्र रखेंगी और उसी के आधार पर सभी पार्षदों का समर्थन मांगेंगी. प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि भाजपा एक अच्छे स्वच्छ सुदृढ नगर निगम के संचालन के प्रति संकल्पबद्ध है.
AAP उतारेगी डमी कैंडिडेट
बता दें कि आम आदमी पार्टी अपनी ओर से पिछली बार की तरह मेयर व डिप्टी मेयर पदों के लिए एक-एक डमी कैंडिडेट से भी नामांकन पत्र दाखिल करवा रही है. ताकि यदि प्रमुख उम्मीदवारों के नामांकन में कोई खामी रह जाती है तो उनके स्थान पर अपने दूसरे पार्षदों को उनकी जगह दी जा सके. बताया जा रहा है कि बीजेपी की ओर से सोमवार की रात्रि तक मेयर व डिप्टी मेयर के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा सकती है. इसके पश्चात मंगलवार को उनके नामांकन पत्र दाखिल कराये जा सकते हैं.
26 अप्रैल को होगा मेयर, डिप्टी मेयर का चुनाव
मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख मंगलवार 18 अप्रैल है. 26 अप्रैल को चुनाव कराया जाएगा.