scorecardresearch
 

दिल्ली में वायु प्रदूषण से निपटने की तैयारी, MCD ने बनाया ये मास्टर प्लान

एमसीडी ने 52 एमआरएसएम तैनात किए हैं, जो एक दिन में औसतन 1560 किलोमीटर सफाई कर रहे हैं. एमआरएसएम के कामकाज की निगरानी जीपीएस के जरिए की जा रही है. एमसीडी में 252 वाटर स्प्रिंकलर हैं, जिनमें से 80% धूल नियंत्रण के लिए उपयोग किए जा रहे हैं.

Advertisement
X
दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण करेगी MCD (File Photo)
दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण करेगी MCD (File Photo)

सितंबर का महीना लगभग खत्म होने वाला है. वहीं अक्टूबर आते ही सर्दियों की आहट शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही प्रदूषण भी राजधानी दिल्ली को अपनी चपेट में लेने लगेगा. इसके मद्देनजर एमसीडी ने पहले ही तैयारियां शुरू कर दी हैं. दरअसल, एमसीडी ने वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कई उपाय किए हैं. इस दिशा में काम करते हुए एमसीडी ने अलग-अलग जगहों पर 11 एंटी स्मॉग गन तैनात की हैं. 

Advertisement

एमसीडी के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक एसएलएफ भलस्वा में 2, सी एंड डी संयंत्रों पर (रानी खेड़ा, बुरारी और जहांगीर पुरी) 3, एसएलएफ ओखला में 1, सी एंड डी अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्र बक्करवाला में 1, एसएलएफ गाजीपुर में 1, सी एंड डी प्लांट शास्त्री पार्क में 1 और सिविक सेंटर, एमसीडी मुख्यालय में 2 एंटी स्मॉग गन लगाई गई है.

एमसीडी ने लोगों की सुविधा के लिए जगह-जगह मलबा डालने के लिए डंपिग साइट बनाई हैं. आम जनता द्वारा कम मात्रा में मालबे को इन साइटों पर डंप किया जा सकता है, जहां से इसे सी एंड डी अपशिष्ट प्रोसेसिंग प्लांट में ले जाया जाता है. वहीं अधिक मात्रा में मलबा निकलने पर इसे सीधे बक्करवाला, रानी खेड़ा और शास्त्री पार्क जैसे सी एंड डी प्लांट पर डंप करने के लिए निर्देशित किया गया है.

Advertisement

वायु प्रदूषण से निपटने के उपाय

एमसीडी ने 52 एमआरएसएम तैनात किए हैं, जो एक दिन में औसतन 1560 किलोमीटर सफाई कर रहे हैं. एमआरएसएम के कामकाज की निगरानी जीपीएस के जरिए की जा रही है. एमसीडी में 252 वाटर स्प्रिंकलर हैं, जिनमें से 80% धूल नियंत्रण के लिए उपयोग किए जा रहे हैं. औसतन 1600 किलोमीटर प्रतिदिन पानी का छिड़काव किया जा रहा है. हॉटस्पॉट पर काम कर रहे वाटर स्प्रिंकलर दिन में दो बार काम कर रहे हैं.

ये हैं 13 हॉटस्पॉट

प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए 13 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं. इनमें नरेला, बवाना, मुंडका, वजीरपुर, रोहिणी, आर.के. पुरम, ओखला, जहांगीरपुरी, आनंद विहार, विवेक विहार, पंजाबी बाग, मायापुरी और द्वारका शामिल है. एमसीडी के जोनल डिप्टी कमिश्नर इसके लिए नोडल अधिकारी बनाए गए हैं. प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए डीडीए, पीडब्ल्यूडी, डीजेबी और दिल्ली पुलिस आदि जैसे संस्थानों को भी साथ में लेकर काम किया जा रहा है.

311 एप के जरिए शिकायतों का कर रहा समाधान

बता दें कि एमसीडी के पास कुल 57500 सफाईकर्मी हैं. रिहायशी क्षेत्र में एक बार और वाणिज्यिक/बाजार क्षेत्रों में दो पालियों में हाथ से सफाई की जाती है. एनसीआर और आस-पास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देश पर एमसीडी वायु प्रदूषण एक्शन ग्रुप (ए-पीएजी) के साथ एक परियोजना को लागू करने पर काम कर रहा है. एमसीडी 311 एप के जरिए प्राप्त वायु प्रदूषण से संबंधित शिकायतों का समाधान कर रहा है. 

Advertisement
Advertisement