scorecardresearch
 

अब एमसीडी डिस्पेंसरी में मिलेगी ये नई सुविधाएं

साउथ एमसीडी में स्थायी समिति ने इसकी मंजूरी भी दे दी है. स्थायी समिति अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता के मुताबिक निगम के चार जोन में कुल 8 डिस्पेंसरियों में ये सुविधा दी जाएगी.

Advertisement
X
MCD डिस्पेंसरी में मिलेगी नई सुविधाएं
MCD डिस्पेंसरी में मिलेगी नई सुविधाएं

Advertisement

चिकित्सा परामर्श के लिए एमसीडी की डिस्पेंसरी का रुख करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. साउथ एमसीडी ने फैसला किया है कि उसकी डिस्पेंसरियों में अब डॉक्टरी जांच के लिए लैबोरेटरी के साथ-साथ एक्सरे मशीन की सुविधा भी दी जाएगी.

साउथ एमसीडी में स्थायी समिति ने इसकी मंजूरी भी दे दी है. स्थायी समिति अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता के मुताबिक निगम के चार जोन में कुल 8 डिस्पेंसरियों में ये सुविधा दी जाएगी. आपको बता दें कि साउथ एमसीडी के अंतर्गत सेंट्रल जोन, साउथ जोन, वेस्ट जोन और नजफगढ़ जोन आते हैं. इनमें से सेंट्रल जोन में बनी लाजपत नगर कॉलोनी अस्पताल और बदरपुर पॉलिक्लिनिक में ये सुविधा दी जाएगी तो वहीं साउथ जोन में बदरपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और मुनिरका पॉलिक्लिनिक में ये सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

Advertisement

इसके साथ ही वेस्ट जोन के तिलक नगर और उत्तम नगर के पॉलिक्लिनिक के अलावा नजफगढ़ जोन के बिजवासन और घुम्मनहेड़ा पॉलिक्लिनिक में भी ये सुविधा दी जाएगी. निगम के मुताबिक उसकी डिस्पेंसरी में दी जाने वाली इन सुविधाओं की दरें अन्य जगहों से कम होंगी क्योंकि निगम की डिस्पेंसरी में ज्यादातर निम्न आय वर्ग के लोग आते हैं जो स्वास्थ्य जांच के लिए लैबोरेटरी और एक्सरे पर ज्यादा खर्चा वहन नहीं कर सकते.

एमसीडी डिस्पेंसरी में ये दोनों सुविधा शुरू हो जाने के बाद ब्लड शुगर, कल्चर हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप टेस्ट के साथ-साथ एक्सरे भी कराया जा सकेगा. निगम के मुताबिक ये सुविधा डिस्पेंसरियों में पीपीपी मॉडल के तहत शुरू की जाएगी.

Advertisement
Advertisement