नॉर्थ एमसीडी ने बीते 4 महीनों में सड़कों पर अवैध रूप से खड़े वाहनों से करीब 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है. इस दौरान नॉर्थ दिल्ली की सड़कों पर अवैध रूप से खड़े 2 हजार 92 वाहनों को जब्त किया गया और उनसे ही 1 करोड़ 9 लाख 14 हजार 944 रुपए बतौर जुर्माना वसूला गया.
इस कार्रवाई के दौरान फुटपाथ और सड़कों पर अवैध रूप से खड़े वाहनों को जब्त किया गया. नॉर्थ एमसीडी ने लोगों से अपील की है कि वाहन चालक अपने वाहनों को चिन्हित पार्किंग साइट पर ही खडा करें. अवैध रूप से खड़े वाहनों को निगम कर्मचारियों द्वारा उठा लिया जाएगा और गाड़ियों के वजन के हिसाब से उनका चालान काटा जाएगा.
बुधवार को भी हटाया अतिक्रमण
बुधवार को भी दिल्ली की तीनों एमसीडी ने अतिक्रमण और अवैध रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की. साउथ एमसीडी में 72 वाहनों को जब्त किया गया और फुटपाथ के अलावा सड़कों पर से अतिक्रमण हटाकर करीब 4 किलोमीटर लंबी सड़क पैदल चलने वालों के लिए सुगम बनाई गई. इसके अलावा नजफगढ़ जोन के तहत आने वाले नसीरपुर गांव की जमीन पर अवैध रूप से बनी सब्जी मंडी को हटाया गया. राजा गार्डन से जनकपुरी ईस्ट मेट्रो स्टेशन के बीच 39 चौपहिया वाहन, 4 दोपहिया वाहन, 7 रेहड़ियों समेत 35 वस्तुओं को जब्त किया गया.
वहीं क्राउन प्लाजा लाल बत्ती से लेकर गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन के बीच भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान 22 रेहड़ियों और 7 वाहनों को जब्त किया गया. इसके अलावा बिल्डिंग मटेरियल से भरे 20 टैंपो को भी जब्त किया गया. कटवारिया सराय मिनी मार्केट, बेर सराय मार्केट, चिराग दिल्ली नाला रोड मार्केट और आर.के पुरम में भी देर शाम तक अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाई गई और इस दौरान 2 कारों को जब्त किया गया.
नॉर्थ एमसीडी ने भी रोहिणी और नरेला जोन के तहत आने वाले कंझावला से औचंदी बॉर्डर के साथ-साथ हनुमान मंदिर से नजफगढ, मुंडका मेट्रो स्टेशन, किराड़ी मोड़ और किराड़ी मोड़ से बड़ी संख्या में अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान 7 वाहनों के साथ- साथ 9 रेहड़ी, फुटपाथ पर रखे 22 टायर जब्त किए गए और 8 अस्थाई शेड को तोड़ा गया. ईस्ट दिल्ली में भी गीता कॉलोनी शमशान घाट से लेकर एसडीएम ऑफिस तक, मयूर विहार, अक्षरधाम, चाचा नेहरू अस्पताल रोड पर मुहिम चलाकर अवैध रूप से पार्क किए गए 18 वाहनों और 26 रेहड़ियों को जब्त किया गया.