scorecardresearch
 

MCD चुनाव: 272 वार्डों के लिए BJP में आई 33 हजार से भी ज्यादा अर्जी

दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने बुधवार को उम्मीदवारों के चयन को लेकर खूब माथापच्ची की. मशक्कत इसलिए बड़ी थी कि एमसीडी चुनावों के लिए नामांकन भरने का काम शुरु हो गया है, लेकिन बीजेपी के उम्मीदवार तय नहीं हुए और पार्टी का टिकट चाहने वालों की तादाद हजारों में है.

Advertisement
X
मनोज तिवारी
मनोज तिवारी

Advertisement

दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने बुधवार को उम्मीदवारों के चयन को लेकर खूब माथापच्ची की. मशक्कत इसलिए बड़ी थी कि एमसीडी चुनावों के लिए नामांकन भरने का काम शुरु हो गया है, लेकिन बीजेपी के उम्मीदवार तय नहीं हुए और पार्टी का टिकट चाहने वालों की तादाद हजारों में है. पार्टी को एमसीडी के 272 वार्डों के लिए 33 हजार से ज्यादा अर्जियां मिली हैं. बुधवार को जब बीजेपी की चुनाव समिति उम्मीदवार तय करने बैठी, तो पौने दो घंटे तक इन तैंतीस हजार अर्जियों में से जीतने लायक उम्मीदवार छांटते रहे.

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि खूब मशक्कत हुई. लेकिन हम तैंतीस हजार आवेदनों में से करीब तीन हजार ऐसे आवेदन छांटने में कामयाब रहे, जिन्हें एमसीडी का टिकट दिया जा सकता है. हर वार्ड से 10-15 उम्मदीवार शार्ट लिस्ट किए गए हैं.

Advertisement

अब पार्टी के सांसद गुरुवार को हर मंडल अध्यक्ष से मिलेंगे. ये मीटिंग सांसद अपने अपने इलाके में आने वाले मंडलों के प्रमुखों से करेंगे. जिलाध्यक्षों से भी बात होगी, फिर इन 10-15 नामों में से तीन-तीन नाम शार्ट लिस्ट किए जाएंगे.

बुधवार को हुई चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के अलावा छह सांसद, राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन, केंद्रीय मंत्री संजीव बालयन शामिल हुए. आपको बता दें कि ये सभी नेता एक बार फिर बैठक करेंगे और उसके बाद उम्मदीवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी.

Advertisement
Advertisement