दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए मतदान की तारीख नजदीक आते ही राजनीतिक दलों ने विरोधियों पर निशाना और तेज कर दिया है. हाल ही में जारी हुए बीजेपी के संकल्प पत्र को जुमला पत्र बताते हुए आम आदमी पार्टी ने अमित शाह और मनोज तिवारी को चिट्ठी लिखकर सवाल पूछे हैं.
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रभारी दिलीप पाण्डेय ने आरोप लगाया कि, 'बीजेपी ने अबतक के वादों को पूरा किये बिना ही नए वादे थोप दिए हैं. हमारी पार्टी ने अमित शाह और मनोज तिवारी को भेजी चिट्ठी में लिखा है कि अमित शाह जी, एमसीडी भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया है. 10 साल में एमसीडी ने तारीफ का एक काम नहीं किया है. एमसीडी बजट का 40 फीसदी हिस्सा भी खर्च नहीं कर पाई है. जांच करवाने वाली सारी एजेंसी आपके पास हैं. इसके बावजूद एमसीडी में भ्रष्टाचार की जांच नहीं करवा पा रहे हैं, क्यों? पांडेय ने आरोप लगाया कि 10 साल में न सड़क की हालत सुधरी न नालियों की. उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र लाकर दिल्ली बीजेपी सिर्फ राजनीति की दुकान चमका रही है.
संकल्प पत्र पर AAP के BJP से 5 सवाल:
1. दिल्ली सरकार से फंड न मिलने पर बीजेपी ने केंद्र सरकार से एमसीडी का फंड लेने का वादा किया है जबकि ऐसा कोई नियम नहीं है. क्या दिल्ली में फंड
के झगड़े से परेशान हुई दिल्ली से बीजेपी माफी मांगेगी?
2. एमसीडी ने एक भी हाउस होल्ड टॉयलेट नहीं बनाया? जबकि दिल्ली सरकार ने 4 हजार से ज्यादा टॉयलेट बनवाये.
3. रेहड़ी पटरी वाले लोगों को नियमित क्यों नहीं किया गया?
4. सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट, NGT और CAG ने कई बार कूड़े के मामले पर सवाल उठाए हैं. ऐसे में दिल्ली के ढलाव कैसे बंद करेंगे आप?
5. एमसीडी के हजारों करोड़ रुपए कहां गए इसका कोई जवाब क्यों नहीं है?
आम आदमी पार्टी ने नगर निगम स्कूल की तारीफ वाले बीजेपी के पोस्टर प्रचार पर मनोज तिवारी से सवाल पूछे हैं. 'आप' प्रवक्ता आतिषी के मुताबिक मनोज तिवारी की तस्वीर वाले पोस्टर निगम स्कूल में अच्छे इंतजाम का प्रचार कर रहे हैं. जबकि जैतपुर के प्राइमरी स्कूल का एक बच्चा 3 घंटे तक टॉयलेट जाने की कोशिश करता है लेकिन टॉयलेट में गंदगी की वजह से मजबूरी में उसे ग्राउंड पर पेशाब करना पड़ता है.
आम आदमी पार्टी ने इस दौरान ये सवाल भी उठाया कि बीजेपी अपने मेनिफेस्टो में निगम स्कूल के बच्चों को कंप्यूटर सिखाने का वादा कर रही है जबकि निगम के प्राइमरी स्कूल का बच्चा किताब ढंग से नहीं पढ़ पाता है.