दिल्ली में नगर निगम चुनाव को लेकर माहौल गरमा गया है. आम आदमी पार्टी से जुड़े लोग टिकटों के बंटवारे पर विरोध करने लगे हैं. रविवार को दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा के घर के बाहर गुर्जर समाज ने पोस्टर लगाकर नाराजगी जताई.
पोस्टर में गुर्जर समाज ने आम आदमी पार्टी के बहिष्कार का ऐलान किया है. पोस्टर के जरिए यमुनापार के 24 गांव में एक भी गुर्जर को टिकट न मिलने पर नाराजगी जताई गई. साथ ही पोस्टर में अपमान का बदला लेने की बात लिखी है.
इस तरह के पोस्टर पूर्वी दिल्ली के साथ साथ नई दिल्ली के कई मुख्य इलाकों में लगाए गए हैं. हालांकि इन पोस्टर में किसी नेता का नाम या नंबर नहीं है. गुर्जर समाज के नाम से जारी इस पोस्टर में लिखा है, 'यमुना पार में गुर्जर समाज करेगा आम आदमी पार्टी का बहिष्कार. यमुना पार के 24 गांव में रहने वाले एक भी व्यक्ति में पार्टी को पुरुष गुर्जर उम्मीदवार नहीं दिखा जबकि दूसरी पार्टियों से हर बार 4-5 टिकट दिए जाते हैं. यमुनापार के चौबिसे ने इस बार आम आदमी पार्टी द्वारा मिले अपमान का बदला लेने का ठाना है.'
बता दें कि एमसीडी चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 198 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. नार्थ से 74 सीटों पर, ईस्ट से 44 और साउथ से 81 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो चुकी है. आम आदमी पार्टी ने दावा किया था कि एमसीडी चुनाव के लिए पार्टी को 10 हजार से ज्यादा आवेदन मिले थे जबकि कई ऐसे वार्ड भी थे जहां टिकट की चाह रखने वालों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया था. फिलहाल टिकट न मिलने से नाराज नेता अपने अपने तरीके से विरोध कर रहे हैं.