दिल्ली एमसीडी चुनाव में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल जमीन पर लगातार चुनावी प्रचार कर रहे हैं. उनकी तरफ से जोर देकर कहा जा रहा है कि एमसीडी में पिछले 15 सालों में बीजेपी द्वारा कोई काम नहीं किया गया और अब समय आ गया है कि उन्हें उखाड़ फेंक दिया जाए. बड़ी बात ये भी है कि आम आदमी पार्टी एमसीडी चुनाव में बीजेपी के नारे के सहारे ही जनता को लुभाने की कोशिश में लगी है. बुधवार को एक बार फिर अरविंद केजरीवाल ने उसकी झलक भी दिखा दी.
जनता के बीच गए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आपको डबल इंजन की सरकार बनाने की जरूरत है. केजरीवाल की सरकार, केजरीवाल का पार्षद नारा होना चाहिए. मैं आपको वादा करता हूं कि सभी एमडीसी कर्मचारियों को समय पर सैलरी दी जाएगी. एमसीडी के संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा. अब हर जगह आप संयोजक की तरफ से ये नेरेटिव सेट किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी तो विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है, लेकिन बीजेपी द्वारा रिपोर्ट कार्ड पेश नहीं किया जा रहा है. वो सिर्फ निजी हमले करने में व्यस्त है. इस बारे में केजरीवाल कहते हैं कि मैं तो काम करने की बात करता हूं, बीजेपी वाले कहते हैं कि केजरीवाल की टांग तोड़ देंगे, मैं बोलता हूं कि जनता के लिए ये काम करूंगा, ये बोलते हैं कि केजरीवाल की आंख फोड़ देंगे.
इससे पहले मंगलवार को भी प्रेस कॉन्फ्रेस कर अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि दिल्ली में RWA के हेड को मिनी पार्षद का दर्जा दिया जाएगा. उस स्थिति में जनता को अपने छोटे-छोटे कामों के लिए नेता के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी. केजरीवाल ने इस बात का भी ऐलान कर दिया कि अगर एमसीडी में उनकी सरकार बनती है तो RWA को अलग से जनता के काम करने के लिए फंड्स दिए जाएंगे.