scorecardresearch
 

MCD चुनाव: 'पैसे लेकर टिकट...', AAP नेताओं का BJP ने जारी किया स्टिंग, आप ने बताया फर्जी

दिल्ली में एमसीडी चुनाव से पहले बीजेपी ने एक बार फिर एक स्टिंग वीडियो जारी कर आम आदमी पार्टी पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा आप के नेताओं के जिस तरह से स्टिंग सामने आ रहे हैं, उससे यह साफ होता है कि पूरी आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी है.

Advertisement
X
बीजेपी ने स्टिंग किया जारी
बीजेपी ने स्टिंग किया जारी

दिल्ली में एमसीडी चुनाव से पहले बीजेपी ने एक बार फिर एक स्टिंग वीडियो जारी कर आम आदमी पार्टी पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा आप के नेताओं के जिस तरह से स्टिंग सामने आ रहे हैं, उससे यह साफ होता है कि पूरी आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी है. BJP ने जो स्टिंग जारी किया, वह रोहिणी के वार्ड 55 डी से संबंधित है. संबित पात्रा के मुताबिक, कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं बिंदू से टिकट के लिए 80 लाख रुपए मांगे गए थे. उन्होंने ही ये पूरा वीडियो बनाकर स्टिंग किया है.

Advertisement

संबित पात्रा ने वीडियो जारी कर बताया कि बिंदू से वार्ड 55 डी से पार्षद के टिकट के लिए 80 लाख रुपए मांगे गए थे. बिंदू से पूरा पैसा एक बार में देने के लिए कहा था. बिंदू पूरी घटना का स्टिंग कर रही थीं, उन्होंने कहा कि मैं टोकन के तौर पर पहले 21 लाख दे दूंगी. बाद में 40 लाख, फिर 20 लाख रुपए दे देंगे. लेकिन उनसे ये कह कर मना कर दिया गया कि पैसा पूरा देना होगा. क्योंकि विधानसभा से पहले ही 8 नेता पूरा पैसा दे चुके हैं. 

बीजेपी ने जारी किया स्टिंग (हालांकि, आज तक इस स्टिंग की पुष्टि नहीं करता)

 

आप ने कहा- ये वीडियो फर्जी

आप नेता दिलीप पांडे ने कहा कि ये फर्जी स्टिंग है. इससे तय है कि बीजेपी दिल्ली में एमसीडी चुनाव हार रही है. अगर बीजेपी में 15 साल में काम किया होता, तो ये वीडियो नहीं जुटाना पड़ता. उन्होंने कहा कि इस वीडियो में जो नाम लिए गए, उनका पार्टी में कोई रोल नहीं है. आम आदमी पार्टी के टिकट की डिमांड सबसे ज़्यादा थी इसलिए दुनियाभर के दलाल एक्टिव हों गए. लेकिन पैसे देकर किसी को टिकट नहीं मिला ये खुद BJP के वीडियो से साफ है. आम आदमी पार्टी ने एक रुपए लेकर भी किसी को टिकट नहीं दिया.

Advertisement

ACB ने 3 लोगों को किया था गिरफ्तार

इससे पहले एन्टी करप्शन ब्रांच (ACB) ने पार्षद का टिकट बेचने के आरोप में AAP विधायक के साले और पीए समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामला कमला नगर के वार्ड नम्बर 69 का है. यहां आप कार्यकर्ता शोभा खारी ने आम आदमी पार्टी से पार्षद के टिकट की मांग की थी. शोभा का आरोप है कि MLA अखिलेश पति त्रिपाठी ने टिकट दिलाने के बदले 90 लाख रुपये की मांग की थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने 35 लाख रुपये अखिलेशपति त्रिपाठी और 20 लाख रुपये वजीरपुर MLA राजेश गुप्ता को बतौर रिश्वत दिए थे. शोभा के मुताबिक, बाकी 35 लाख रुपये टिकट में नाम आने के बाद देने थे.  

लिस्ट जारी होने के बाद जब सूची में शोभा का नाम नहीं आया तो उन्होंने इस बात की शिकायत विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी के साले ओम सिंह से की. उसने पैसे वापस करने की बात कही. शिकायतकर्ता ने बाद में इसकी शिकायत ACB से की और साक्ष्य के तौर पर रिश्वत देते समय रिकॉर्ड किया वीडियो भी एजेंसी को मुहैया करवाया. शिकायत मिलने के बाद ACB ने जाल बिछाया.

 

Advertisement
Advertisement