scorecardresearch
 

एमसीडी चुनाव के लिए BJP के वॉर रूम में बन रही है खास रणनीति

वॉर रूम से विरोधी दलों के खिलाफ डिजिटल दुनिया यानी सोशल मीडिया में जमकर अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत उनके किए वादों की हकीकत सबके सामने रखी जा सके.

Advertisement
X
सोशल मीडिया में पहुंच बढ़ाने पर जोर
सोशल मीडिया में पहुंच बढ़ाने पर जोर

Advertisement

एमसीडी चुनाव में जहां एक तरफ बीजेपी नेता जमीन पर पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं तो इस बार पार्टी सोशल मीडिया पर भी मैदान मारने में जुटी है. बीजेपी ने बाकायदा इसके लिए एक वॉर रूम बनाया है. यहां बंद कमरे में बैठ कर आईटी प्रोफेशनल्स सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी के प्रचार में जुटे हैं.

वॉर रूम में काम करने वालों पर ना सिर्फ बीजेपी का प्रचार बल्कि विरोधी पार्टियों के दावों की हवा निकालने और सोशल मीडिया में उनके दावों की पड़ताल करने की भी जिम्मेदारी है. आईटी सेल के को-कन्वीनर कुणाल के मुताबिक वो सोशल मीडिया के जरिए रोजाना बीजेपी को लाखों लोगों तक पहुंचा रहे हैं. इस वॉर रूम से विरोधी दलों के खिलाफ डिजिटल दुनिया यानी सोशल मीडिया में जमकर अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत उनके किए वादों की हकीकत सबके सामने रखी जा सके.

Advertisement

सोशल मीडिया के अहम प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप पर भी ग्राफिक्स के ज़रिए विरोधियों पर निशाना साधा जाता है और फिर उसे वायरल किया जा रहा है. दिल्ली बीजेपी नेता हरीश खुराना के चुनावी रैलियों में जहां कुछ हजार लोग ही जुट पाते हैं वहीं सोशल मीडिया के जरिए लाखों लोगों तक आसानी से पहुंचा जा सकता है. अब देखना ये है कि सोशल मीडिया में लाखों लोगों तक पहुंचने का दावा करने वाली पार्टियां असल में कितने लोगों का वोट हासिल कर पाती है.

Advertisement
Advertisement