दिल्ली नगर निगम चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को लेकर अपना ब्लूप्रिंट पेश किया. इस दौरान कांग्रेस पार्टी की तरफ से केंद्रीय मंत्री रहे शशि थरूर, सलमान खुर्शीद, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन और दिल्ली प्रभारी समेत कई नेता मौजूद रहे.
शिक्षा-स्वास्थ्य पर जोर
दिल्ली प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि निगम स्कूलों में शिक्षा का स्तर बीजेपी के शासन में बहुत ज्यादा खराब हुआ है. इसका उदाहरण यह है कि 54 हजार बच्चों ने एमसीडी स्कूल से नाम कटवाया है. कांग्रेस का शिक्षा के लिए ब्लू प्रिंट पेश करते हुए शशि थरूर ने कहा कि एमसीडी स्कूलों में टीचर-स्टूडेंट लेवल बहुत खराब है. निगम में यदि कांग्रेस जीती तो एक हफ्ते में ही कमिटी बनाकर शिक्षा-स्वास्थ्य के लिए काम करेंगे.
हेल्थ स्कीम चलाने की योजना
स्वास्थ्य के प्रति कांग्रेस का ब्लू प्रिंट पेश करते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा कि एमसीडी में 6 बड़े अस्पताल दिल्ली सरकार को दें तो 650 करोड़ रुपये एमसीडी बचा
सकती है. शिक्षा-स्वास्थ्य के लिए बेसिक फंड और सुविधा ही नहीं मिल पाती है. खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस जीती तो हर वार्ड में टास्क फोर्स बनाएंगे. जो एमसीडी
इंस्पेक्टर के अधीन काम करेगी. साथ ही कांग्रेस एनजीओ के साथ मिलकर तमाम हेल्थ स्कीम चलाएगी.
अजय माकन ने कहा, दिलचस्प ये है कि पहली बार बच्चों को ग्रुप इंश्योरेंस से कवर किया जाएगा. साथ ही एमसीडी में बच्चों, सीनियर सिटीजन और महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.