scorecardresearch
 

MCD चुनाव: कांग्रेस में टिकट बंटवारे पर मैराथन मंथन, 'Big Brains' बनाएंगे रोडमैप

दिल्ली में नगर निगम चुनाव करीब हैं. आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने तीन वरिष्ठ नेताओं की एक कमेटी बनाई है जो टिकट बंटवारे पर फैसला करेगी.

Advertisement
X
MCD चुनाव: कांग्रेस में टिकट पर मंथन जारी
MCD चुनाव: कांग्रेस में टिकट पर मंथन जारी

दिल्ली में नगर निगम चुनाव करीब हैं. आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. ऐसे में लगातार सवाल उठ रहे हैं कि कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवारों की घोषणा कब तक होगी. कांग्रेस ने तीन वरिष्ठ नेताओं की एक कमेटी बनाई है जो टिकट बंटवारे पर फैसला करेगी. वहीं कांग्रेस ने Big Brains नाम से वरिष्ठ नेताओं की एक टीम बनाई है. जो पार्टी का रोडमैप तैयार करेगी.

Advertisement

इस कमेटी में पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, माणिक टैगोर और रणदीप सुरजेवाला शामिल हैं. टिकट बंटवारे पर कमेटी को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन और दिल्ली प्रभारी पीसी चाको उनकी मदद करेंगे.

पांचों समस्यों ने दिल्ली के हिमाचल सदन में देर रात तक टिकट पर मंथन किया. बताया जा रहा है कि कुछ नामों पर मीटिंग में आम सहमति नहीं बन पाई.

इससे पहले पिछले एक हफ्ते से दिल्ली प्रभारी पीसी चाको के घर टिकट बंटवारे पर मंथन चला. खबर थी कि जल्द ही पहली लिस्ट जारी होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दरअसल इस बीच पार्टी दफ्तर के सूत्रों से खबर उड़ी कि दिल्ली के एक जिलाध्यक्ष के समधी और भतीजे को पार्टी टिकट देने जा रही है. ऐसे में उस क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के घर जाकर प्रदर्शन किया. हालांकि राहुल ने आश्वस्त किया कि टिकट बंटवारे में परिवारवाद को नहीं, कार्यकर्ताओं को तरजीह दी जाएगी.

Advertisement

ये हैं कांग्रेस के बिग ब्रेन्स
दिल्ली में नगर निगम से जुड़े बेसिक मुद्दों पर कांग्रेस ने अपनी सोच स्पष्ट करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मदद ली है, जिसे पार्टी ने Big Brains का नाम दिया है. इस कड़ी में MCD शिक्षा के रोडमैप के लिए शशि थरूर, नगर निगम में बेहतर स्वास्थ्य के लिए पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद की मदद ली गई है. इससे पहले बेहतर पर्यावरण के लिए पूर्व पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश से पार्टी ने ब्लूप्रिंट तैयार कराया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया और पी चिदम्बरम एमसीडी के बेहतर बजट और कूड़ा मैनेजमेंट पर पहले ही रोडमैप पेश कर चुके हैं. दिल्ली नगर निगम के लिए पार्टी अब तक सलमान खुर्शीद, शशि थरूर, जयराम रमेश, पी चिदंबरम, ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे नामी चेहरों की मदद ले चुकी है.

कांग्रेस दिल्ली अध्यक्ष अजय माकन का कहना है कि दूसरी पार्टियां अपने चेहरों से सिर्फ तूफानी प्रचार कराने की सोच रही हैं, जबकि कांग्रेस ने अपने प्रमुख चेहरों से बेहतर एमसीडी के लिए रोडमैप तैयार कराया है ताकि स्वच्छ दिल्ली का निर्माण किया जा सके. माकन ने कहा कि पार्टी के इन वरिष्ठ नेताओं ने प्रशासनिक स्तर पर बहुत लंबे वक्त तक काम किया है, ऐसे में एमसीडी की हालत सुधारने के लिए इनके प्रशासनिक अनुभव का लाभ कांग्रेस उठा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस दूसरी पार्टियों की तरह नहीं है जो अपने चेहरों से सिर्फ प्रचार करवाए और जमीन पर मेहनत ना करवाए.

Advertisement
Advertisement