scorecardresearch
 

निगम चुनाव से पहले दलितों को साधने में जुटी कांग्रेस, केजरीवाल और केंद्र पर साधा निशाना

दिल्ली कांग्रेस ने केंद्र और दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा जब से यह दोनों सरकारें आई है पिछले 7 वर्षों में दलितों के अधिकारों को लगातार छीना जा रहा है. उन पर अत्याचार हो रहे हैं. उनके खिलाफ अपराधिक घटनाएं हो रही हैं और दोनों सरकारें चुप बैठी हैं. 

Advertisement
X
दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी (फोटो- नासिर आजिज खान)
दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी (फोटो- नासिर आजिज खान)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दलितों के बहाने बीजेपी-आप पर निशाना
  • पंजाब में दलित सीेएम के चेहरे को भुनाने की कोशिश

दिल्ली नगर निगम चुनावों से पहले दिल्ली कांग्रेस अपने परंपरागत वोट को एक बार फिर से अपने पाले में लाने की कवायद में जुट गई है. कांग्रेस ने दलितों पर हो रहे अत्याचारों और अधिकारों की लड़ाई का हवाला देते हुए शनिवार को महापंचायत बुलाई. इस महापंचायत के जरिए कांग्रेस का मकसद आगामी निगम चुनावो में दलितों के वोट को अपने पास वापस लाने की है. तो वहीं दूसरी तरफ पंचातय के जरिये कांग्रेस ने केंद्र और दिल्ली सरकार को दलित विरोधी करार दिया है.

Advertisement

दिल्ली कांग्रेस ने केंद्र और दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा जब से यह दोनों सरकारें आई है पिछले 7 वर्षों में दलितों के अधिकारों को लगातार छीना जा रहा है. उन पर अत्याचार हो रहे हैं. उनके खिलाफ अपराधिक घटनाएं हो रही हैं और दोनों सरकारें चुप बैठी हैं. 

दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी का कहना था कि 2014 से लेकर 2021 तक पिछले 7 सालों में दलितों के उत्पीड़न के जो मामले सामने आए हैं वह सबके सामने है. उसकी लड़ाई राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी लगातार लड़ रही है. आज दलित समाज के दिल में दोनों सरकारों के खिलाफ एक डर का माहौल है.

उन्होंने कहा कि आज इस महापंचायत के जरिए मैं दोनों सरकारों से सवाल पूछ रहा हूं कि साल 2019 में 84 फ़ीसदी मामले दर्ज हुए हैं. वह दलितों के खिलाफ हुए हैं. सरकार बनने से पहले इन पार्टियों ने खुद को दलितों का हितैषी बताया था. लेकिन आज सबसे ज्यादा इन्हीं के खिलाफ मामले दर्ज हो रहे हैं. यूपी का हाथरस हो या दिल्ली कैंट की  घटना, आखिर इंसाफ इस समाज को क्यों नहीं मिल पा रहा है.

Advertisement

और पढ़ें- पंजाब में कल होगा मंत्रिमंडल विस्तार, शाम 4.30 बजे शपथग्रहण समारोह, 5 मंत्रियों की छुट्टी तय

इस समाज को आगे लाने के लिए कांग्रेस ने हर संभव प्रयास किया है. यही वजह है कि पंजाब में आज एक चेहरा मुख्यमंत्री के रूप में सामने आया है और कांग्रेस ने यह मैसेज दिया है कि हम इस समाज के साथ पहले की तरह आज भी खड़े हैं. 



दिल्ली कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट जय किशन की मानें तो दलितों की उत्पीड़न और अधिकारों की लड़ाई, अब कांग्रेस और आगे भी लेकर जाएगी. अगले महीने कांग्रेस देश भर के तमाम दलित समाज को इकट्ठा कर दिल्ली में एक बड़ी रैली का आयोजन करेगी. जिसमें राहुल गांधी शामिल होंगे.

 

Advertisement
Advertisement