दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. इसी बीच बीजेपी ने शुक्रवार को संकल्प पत्र जारी कर दिया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और 7 सांसद मौजूद रहे. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में कहा कि हर गरीब को मकान देने का सपना पूरा करेंगे. जहां झुग्गी है, वहीं मकान देंगे. बीजेपी ने 12 सूत्रीय संकल्प पत्र तैयार किया है. इसमें ऐलान किया गया है कि निगम के 1600 स्कूलों स्मार्ट स्कूल बनाया जाएगा.
प्रदूषण खत्म करने के लिए निगम पूर्ण सहयोग करेगा. दिल्ली को सस्टेनेबल और ग्रीन सिटी बनाया जाएगा. दो साल में चार औऱ वेस्ट टू एनर्जी प्लांट को स्थापित करेंगे.
पार्कों को सौंदर्यीकरण किया जाएगा. सभी पार्कों में एक हजार स्थायी छठ घाट औऱ वाटर बॉडीज स्थापित की जाएंगी. दिल्ली और आसपास 6 थीम आधारित पार्क स्थापित किए जांएंगे. निगम के कर्चमारियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.
पार्किंग के लिए हर जोन में 2 मल्टीलेवल पार्किंग की व्यवस्था होगी. 2027 तक हर जोन में मल्टीलेवल पार्किंग होगी. सभी पार्कों में 10 हजार ओपन जिम और योगा हट स्थापित किए जाएंगे.
हर गरीब को मकान देने का सपना पूरा करेंगे. जहां झुग्गी है, वहीं मकान देंगे. झुग्गी बस्तियों को एमसीडी द्वारा संचालित डिस्पेंसरी, मैटरनिटी वार्ड और स्कूलों की सुविधाएं मिलेंगी.
संकल्प पत्र में कहा गया है कि युवाओं को बेहतर भविष्य के लिए 1 लाख स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे. हर वार्ड में प्राइमरी हेल्थ डिस्पेंसरी स्थापित की जाएगी. निगम की स्वास्थ्य सुविधाओं का आधुनिकीकरण किया जाएगा. उन्हें जन औषधि केंद्र से जोड़ा जाएगा.
पीयूष गोयल ने साधा केजरीवाल पर निशाना
इस दौरान पीयूष गोयल ने केजरीवाल पर हमला किया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली की भ्रष्टाचार के मामले में जो छवि दुनिया को दिखाई है, वो सबके सामने है. साथ ही कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात करने वाली पार्टी आज खुद भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.
पीयूष गोयल ने कहा कि जेल मंत्री जेल में क्या कर रहे हैं. ये सबके सामने है. दिल्ली में कोई नया अस्पताल नहीं बनाया है. झुग्गी झोपड़ी वालों के केजरीवाल ने कुछ नहीं किया. साथ ही सवाल पूछा कि केजरीवाल बताएं कि उन्होंने अपना बजट कहां खर्च किया. साथ ही कहा कि दिल्ली वाले त्रस्त हैं. दिल्ली की जनता को बरगलाने की कोशिश की गई है. अब जनता सब समझ चुकी है.
ये भी देखें