एमसीडी चुनाव की सरगर्मी तेज़ है, तो अलग-अलग तरह के चुनावी स्टंट भी देखने को मिल रहे हैं. दिलचस्प तस्वीरें बीजेपी खेमे से आई हैं. केंद्र मोदी और यूपी में योगी की जुगलबंदी के बीच बीजेपी दिल्ली में एमसीडी चुनाव में जबरदस्त जीत का दावा कर रही है, वहीं एक और खास बात ये है कि इस बार भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी दिल्ली बीजेपी के मुखिया हैं.
अब मनोज तिवारी जहां मौका मिलता है, कुछ ऐसा करने से नहीं चूकते जिससे सुर्खियों में बने रहें. तिवारी की दलील है कि वो पार्टी में सुपरस्टार नहीं, बल्कि एक ज़मीनी सिपाही बनकर रहना चाहते हैं.
तिवारी ने रामलीला मैदान में बिछाई दरी
रामलीला मैदान में शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. बीजेपी ने इस सम्मेलन के
लिए बड़ी तैयारी की है. मनोज तिवारी शुक्रवार को इस सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने रामलीला मैदान पहुंचे, तो अध्यक्ष के अंदर का कार्यकर्ता एक
बार फिर जाग उठा और तिवारी मैदान में दरी बिछाने में जुट गए. तिवारी पहले भी ऐसा कर चुके हैं, जब ये सम्मेलन 19 मार्च को होने वाला था तो उसके
पहले तिवारी ने मैदान में कुर्सी लगाने का काम किया था.
कार्यकर्ताओं के लिए कुर्सियां लगायी
मनोज तिवारी के मुताबिक ऐसा नहीं होना चाहिए कि कार्यकर्ता हमेशा अध्यक्ष के लिए कुर्सी लगाए. अध्यक्ष को भी कार्यकर्ताओं के लिए कुर्सी लगानी चाहिए.
अब बीजेपी में ये समय आ गया है कि अध्यक्ष भी अपने कार्यकर्ताओं के लिए कुर्सियां लगाएगा और उनके लिए काम करेगा.
बीजेपी शनिवार को रामलीला मैदान में एक लाख कार्यकर्ताओं को जुटाने का दावा कर रही है, जो हर बूथ पर काम करेंगे. दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए 13375 बूथ हैं, जिन पर बीजेपी ने पांच-पांच कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की है. इन्हीं को बीजेपी ने पंच परमेश्वर का नाम दिया है. बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को इन पंच परमेश्वरों से मुखातिब होंगे और उनके बीच जीत का मंत्र देंगे. इस कवायद के ज़रिए बीजेपी अपने हर बूथ के कार्यकर्ताओं को लामबंद करके एमसीडी में अपनी जीत पक्की करने की तैयारी में है.