scorecardresearch
 

चुनाव कहीं भी हों, जीत की गारंटी बनी मोदी-शाह की जोड़ी

13 सितंबर 2013 को गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री पद का अपना उम्मीदवार घोषित किया था. इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने. 

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह

Advertisement

13 सितंबर 2013 को गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री पद का अपना उम्मीदवार घोषित किया था. इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने. 

इस चुनाव में बीजेपी को 282 सीटों पर जीत मिली जिसमें यूपी की 80 सीटों में से 71 पर जीत का श्रेय अमित शाह की रणनीति को दिया गया. इस जीत के बाद अमित शाह 9 जुलाई 2014 को पार्टी के अध्यक्ष बने. उसके बाद से ही नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी एक के बाद एक चुनावों में जीत हासिल करती जा रही है. अगर दिल्ली और बिहार के विधानसभा चुनाव छोड़ दिए जाएं  तो जहां भी बीजेपी फाइट में रही उसने जीत हासिल की.

-अक्टूबर 2014 में हरियाणा विधानसभा के चुनाव को मिली जीत मोदी शाह की पहली बड़ी जीत थी.

Advertisement

-अक्टूबर 2014 में ही महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी को राज्य की सत्ता पर काबिज होने का मौका मिला.

-दिसंबर 2014 में जम्मू कश्मीर में हुए चुनाव में जम्मू में बीजेपी को भारी बहुमत मिला, जिसके बाद बीजेपी-पीडीपी ने मिलकर सरकार बनाई.

-दिसंबर 2014 में ही झारखंड विधानसभा चुनावों में भी मोदी-शाह की जोड़ी को जीत मिली.

-मई 2015 में असम में हुए चुनावों में बीजेपी को जीत हासिल हुई और पूर्वोत्तर में कमल खिलने की शुरुआत हुई.

-दिसंबर 2016 में नोटबंदी के बीच चंडीगढ़ के नगर निगम चुनाव में भाजपा को जोरदार जीत मिली.

-फरवरी 2017 में मुंबई के बीएमसी चुनाव में बीजेपी ने 82 सीटें जीतीं.

-फरवरी-मार्च 2017 में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में अपना 14 साल का वनवास खत्म किया. बीजेपी ने 325 सीटों पर विशाल जीत दर्ज की.

-फरवरी-मार्च 2017 में ही उत्तराखंड में भी बीजेपी ने जीत हासिल की और सत्ता पर कब्जा किया.

-फरवरी-मार्च 2017 गोवा में भी ये जोड़ी सरकार बनाने में कामयाब रही.

-फरवरी-मार्च 2017 मणिपुर में भी पहली बार बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब रही.

-अप्रैल 2017 दिल्ली एमसीडी चुनाव में लगातार तीसरी बार बीजेपी ने जीत हासिल की.

Advertisement
Advertisement