दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर वोटों की काउंटिंग शुरू हो चुकी है. इस चुनाव में AAP और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. हालांकि एग्जिट पोल में AAP की सरकार बनती दिखाई दे रही थी. एमसीडी के 250 पार्षद सीटों पर चुनाव में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सहित तमाम पार्टियों ने अपनी किस्मत आजमाई है.
आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एमसीडी के वार्ड नंबर 74 चांदनी चौक के मतदाता हैं. चांदनी चौक की इस सीट पर आम आदमी पार्टी से पुनर्दीप सिंह, बीजेपी से रविंद्र सिंह और कांग्रेस से राहुल शर्मा चुनाव मैदान में हैं. सीएम केजरीवाल ने चार दिसंबर को अपने पूरे परिवार के साथ सिविल लाइन बूथ केंद्र पर मतदान किया था. अब देखना यह है कि सीएम के प्रभाव वाली इस सीट पर कौन सा प्रत्याशी बाजी मारेगा.
चांदनी चौक के 30 वार्ड में 20 पर AAP
दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में 30 वार्ड आते हैं. इनमें से 20 सीटें AAP के खाते में जाती दिख रही हैं. इसी क्षेत्र में 10 सीटें भाजपा को मिलने का अनुमान है. एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस और अन्य का खाता नहीं खुल रहा. इस क्षेत्र में हर्ष वर्धन सांसद हैं.
Exit Polls में AAP को बहुमत
इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल्स के मुताबिक, दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को 149 से 171 सीटें मिलने का अनुमान है. तो वहीं भाजपा को 69-91 सीटें मिल सकती हैं साथ ही कांग्रेस को सिर्फ 3-7 सीटें मिलती दिख रही हैं. इसके अलावा अन्य के खाते में 5-9 सीटें जाने का अनुमान है. एग्जिट पोल के मुताबिक, MCD चुनावों में BJP को 35% वोट मिले तो वहीं केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को 43% वोट मिलने का अनुमान है. इसके अलावा कांग्रेस को 10% वोट मिलने की संभावना है.
किस पार्टी ने उतारे कितने उम्मीदवार?
MCD चुनाव 2022 में 382 निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा. बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने सभी 250 सीटों पर अपने-अपने कैंडिडेट उतारे, जबकि कांग्रेस ने सिर्फ 247 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे. इसके अलावा जेडीयू के 23 उम्मीदवार भी मैदान में थे. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी 15 कैंडिडेट उतारे थे. वहीं बसपा ने 174, इंडियन मुस्लिम लीग ने 12, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने 3, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने 4, NCP ने 29 और SP, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने एक-एक सीट पर प्रत्याशी मैदान में उतारे.