साल के अंत में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ट्रेलर के रूप में देखे जा रहे एमसीडी उपचुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को दोनों ही सीटों पर करारी शिकस्त दी है. नॉर्थ एमसीडी के नांगलोई ईस्ट वॉर्ड में बीजेपी की रेणु शौकीन ने कांग्रेस की रमेश देवी को 4758 मतों से पराजित किया, वहीं पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार में बीजेपी की ही आशा तायल ने कांग्रेस की सुशीला अग्रवाल को 4 हजार से ज्यादा वोटों से हराया. जीत के बाद बीजेपी कार्य़कर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई.
जाट वोटरों की अधिकता वाला यह वॉर्ड हमेशा से कांग्रेस के कब्जे में रहा है. बीजेपी की रेणु ने 15887 वोट हासिल कर कांग्रेस की रमेश देवी को 4758 वोटों से हराया है. रमेश देवी को कुल 11129 वोट मिले हैं. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार शीला को 296 वोट और पुष्पा देवी को 212 वोट मिले हैं.
नांगलोई ईस्ट से जीती रेणु शौकीन मुंडका से बीजेपी विधायक मनोज शौकीन की पत्नी है. जीत के बाद विजयी उम्मीदवारों ने इस जीत को कांग्रेस के खिलाफ लोगों का गुस्सा बताया.
रेणु शौकीन ने कहा, 'लोगों में कांग्रेस के खिलाफ गुस्सा है, महंगाई और भ्रष्टाचार से लोग तंग आ चुके हैं.' यमुना विहार से विजयी प्रत्याशी आशा तायल ने कहा, 'यह तो अभी शुरुआत है, आने वाले विधान सभा चुनाव में कांग्रेस दिल्ली से साफ होगी.
यमुना विहार में बीजेपी लंबे समय से काबिज है लेकिन बीजेपी के लिए सबसे बड़ी जीत नांगलोई ईस्ट वॉर्ड की है, जहां उसने पहली बार जीत दर्ज की है.
दिल्ली बीजेपी महामंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, 'हम पहली बार नांगलोई सीट जीते हैं. इससे साफ हो गया है कि लोगों में कांग्रेस के खिलाफ बहुत गुस्सा है. अब भले ही उपचुनाव एमसीडी के थे लेकिन विधानसभा चुनावों के पहले मिले परिणामों से तो यही लग रहा है कि दिल्ली कांग्रेस से नाराज है.
बेशक यह एमसीडी का उपचुनाव है, लेकिन आने वाले विधानसभा चुनावों के ठीक पहले ये परिणाम काफी अहम माने जा रहे हैं. एमसीडी उपचुनावों में हार पर मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा है कि वो इस हार से सबक लेंगी.