scorecardresearch
 

MCD उपचुनावः कांग्रेस से नाराज दिल्ली, BJP जीती

साल के अंत में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ट्रेलर के रूप में देखे जा रहे एमसीडी उपचुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को दोनों ही सीटों पर करारी शिकस्त दी है. नांगलोई सीट पर पहली बार कांग्रेस को हार मिली है.

Advertisement
X
MCD उपचुनाव
MCD उपचुनाव

साल के अंत में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ट्रेलर के रूप में देखे जा रहे एमसीडी उपचुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को दोनों ही सीटों पर करारी शिकस्त दी है. नॉर्थ एमसीडी के नांगलोई ईस्ट वॉर्ड में बीजेपी की रेणु शौकीन ने कांग्रेस की रमेश देवी को 4758 मतों से पराजित किया, वहीं पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार में बीजेपी की ही आशा तायल ने कांग्रेस की सुशीला अग्रवाल को 4 हजार से ज्‍यादा वोटों से हराया. जीत के बाद बीजेपी कार्य़कर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई.

Advertisement


जाट वोटरों की अधिकता वाला यह वॉर्ड हमेशा से कांग्रेस के कब्जे में रहा है. बीजेपी की रेणु ने 15887 वोट हासिल कर कांग्रेस की रमेश देवी को 4758 वोटों से हराया है. रमेश देवी को कुल 11129 वोट मिले हैं. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार शीला को 296 वोट और पुष्पा देवी को 212 वोट मिले हैं.

नांगलोई ईस्ट से जीती रेणु शौकीन मुंडका से बीजेपी विधायक मनोज शौकीन की पत्नी है. जीत के बाद विजयी उम्मीदवारों ने इस जीत को कांग्रेस के खिलाफ लोगों का गुस्सा बताया.

रेणु शौकीन ने कहा, 'लोगों में कांग्रेस के खिलाफ गुस्सा है, महंगाई और भ्रष्टाचार से लोग तंग आ चुके हैं.' यमुना विहार से विजयी प्रत्याशी आशा तायल ने कहा, 'यह तो अभी शुरुआत है, आने वाले विधान सभा चुनाव में कांग्रेस दिल्ली से साफ होगी.

Advertisement


यमुना विहार में बीजेपी लंबे समय से काबिज है लेकिन बीजेपी के लिए सबसे बड़ी जीत नांगलोई ईस्ट वॉर्ड की है, जहां उसने पहली बार जीत दर्ज की है.

दिल्‍ली बीजेपी महामंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, 'हम पहली बार नांगलोई सीट जीते हैं. इससे साफ हो गया है कि लोगों में कांग्रेस के खिलाफ बहुत गुस्सा है. अब भले ही उपचुनाव एमसीडी के थे लेकिन विधानसभा चुनावों के पहले मिले परिणामों से तो यही लग रहा है कि दिल्ली कांग्रेस से नाराज है.

बेशक यह एमसीडी का उपचुनाव है, लेकिन आने वाले विधानसभा चुनावों के ठीक पहले ये परिणाम काफी अहम माने जा रहे हैं. एमसीडी उपचुनावों में हार पर मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा है कि वो इस हार से सबक लेंगी.

Advertisement
Advertisement