दिल्ली में बीजेपी जोर-शोर से एमसीडी चुनाव के लिए प्रचार में जुटी है. ऐसे में दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी का साथ देने भोजपुरी फिल्मों के सितारे और उनके दोस्त भी चुनावी प्रचार में जुट रहे हैं. उन्हीं में एक नाम उनकी पुरानी दोस्त श्वेता तिवारी का भी है जिनके साथ मनोज तिवारी ने बिग बॉस से लेकर कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. बीजेपी का सहयोग करने के लिए श्वेता दिल्ली आई हैं. 'आज तक' की टीम ने मनोज तिवारी और श्वेता तिवारी से खास बातचीत की है.
श्वेता तिवारी हालांकि राजनीति में नहीं है लेकिन उनका कहना है कि मनोज तिवारी जब राजनीति में नहीं थे और मनोज तिवारी ने राजनीति में आने के बारे में सोचा नहीं था उस वक्त भी शूटिंग के दौरान मनोज तिवारी को कहा था कि वह मंत्री नहीं मुख्यमंत्री बनेंगे. सभी लोग उनको मंत्रीजी बुलाया करते थे. मैं उनको कहती थी कि मंत्रीजी तो उससे भी बड़े बनेंगे, मुख्यमंत्री बनेंगे.
श्वेता तिवारी का कहना है कि वह बहुत ही समझदार हैं. जमीन से जुड़े हुए हैं और राजनीति में ऐसे लोगों की कमी रहती है. लेकिन मनोज तिवारी का कहना है कि उनको मुख्यमंत्री नहीं बनना है. पार्टी ने उनको एक प्रदेश का अध्यक्ष चुना है, उनके लिए यही बड़ी बात है. प्रदेश अध्यक्ष मुख्यमंत्री बनाता है, इसलिए उनकी इच्छा मुख्यमंत्री बनने की नहीं है. लेकिन यह बात सच है कि श्वेता तिवारी ने मेरे राजनीति में आने से पहले ही कह दिया था कि वो मुख्यमंत्री बनेंगे.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी और अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने अपने ही अंदाज में भोजपुरी फिल्मों के गीत सुनाए. मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल बहुत झूठ बोलते हैं. बात-बात पर झूठ बोलते हैं और इस को एक गाने के जरिए मनोज तिवारी ने बताया. उन्होंने 'झूठ बोले कौवा काटे' गाने की धुन सुनाकर अपने अंदाज में केजरीवाल पर निशाना साधा.
श्वेता तिवारी का कहना है कि राजनीति के बारे में उनको ज्यादा पता नहीं है. वह तो सिर्फ अपने दोस्त मनोज तिवारी का सहयोग करने के लिए यहां पर आईं हैं. साथ ही राजनीति में आने के बारे में उन्होंने अभी नहीं सोचा है. लेकिन राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी के बारे में उनका कहना था कि मोदी इस वक्त देश में सबसे अच्छा काम कर रहे हैं. उनका हाथ कोई नहीं रोक सकता, वह आगे बढ़ते जा रहे हैं. स्वभाविक तौर पर श्वेता तिवारी पीएम मोदी को नेता के तौर पर पसंद करती हैं.
अरविंद केजरीवाल के उस बयान की मनोज तिवारी ने कड़ी आलोचना की जिसमें केजरीवाल ने कहा था कि अगर बीजेपी एमसीडी चुनाव में जीतेगी तो बिजली और पानी महंगा हो जाएगा. मनोज तिवारी का कहना है कि यह दिल्ली के लोगों को केजरीवाल की धमकी है, क्योंकि बिजली और पानी तो दिल्ली सरकार के अधीन हैं. एक तरह से कजेरीवाल ने अपने बयान के जरिए दिल्ली वालों को चेताया है कि अगर आप लोगों ने बीजेपी को वोट डाला तो बिजली और पानी महंगा कर देंगे. तिवारी ने कहा कि दिल्ली की जनता समझदार है वह केजरीवाल के बहकावे और धमकियों के सामने झुकने वाली नहीं है. उन्होंने मन बना लिया है कि इस बार एमसीडी में फिर BJP को जिताएंगे और केजरीवाल का पत्ता साफ कर देंगे.