scorecardresearch
 

Delhi MCD Election 2022: कौन सा वार्ड किस जाति के लिए आरक्षित, जानिए सीटों का पूरा ब्यौरा

Delhi MCD Election: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के एकीकरण की खबरों के बीच इस मसले पर बीजेपी, एएपी और कांग्रेस पैनी नजर बनाए हुए है. ऐसे में आइए जानते हैं कि वार्ड वाइज् ब्यौरा कि एकीकरण से पहले तीनों निगमों में रिजर्व, महिला और अनरिजर्व सीटें कितनी और कौन सी हैं?  

Advertisement
X
दिल्ली एमसीडी इलेक्शन 2022 (फाइल फोटो)
दिल्ली एमसीडी इलेक्शन 2022 (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • MCD एकीकरण पर सियासी दलों की पैनी नजर
  • एकीकरण से कैसे बदलेगी एमसीडी की तस्वीर?

Delhi MCD Election Latest News: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की सरगर्मी तेज है. सभी पार्टियां जहां तैयारी में जुट गई हैं वहीं प्रशासनिक अमले ने भी इसके लिए कमर कस ली है. आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा से लेकर सभी पार्टियों की नजर अब वार्डों की संख्या पर है. सब यह जानने को बेताब हैं कि निगम का एकीकरण होगा या नहीं, अगर हुआ तो वार्डों की संख्या पर क्या असर होगा. ऐसे में आपके लिए लेकर आए हैं वार्ड वाइज ब्यौरा कि एकीकरण से पहले तीनों निगमों में रिजर्व, महिला और अनरिजर्व सीटें कितनी और कौन सी हैं?  

Advertisement

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में 104 में से 15, उत्तरी दिल्ली नगर निगम में 104 में से 20 और पूर्वी के 64 में से 11 वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.   

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) में सीटों का हाल

 एसडीएमसी में कुल वार्ड 104
 सामान्य सीटें 44
महिला (सामान्य) सीटें 45
अनुसूचित जाति (एससी) सीटें 8
महिला (अनुसूचित जाति) सीटें 7

उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) में सीटों का ब्यौरा

एनडीएमसी में कुल वार्ड 104
सामान्य सीटें 42
महिला (सामान्य) सीटें 42
अनुसूचित जाति (एससी) सीटें 10
महिला (अनुसूचित जाति) सीटें 10

पूर्व दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) में सीटों की स्थिति

ईडीएमसी में कुल वार्ड 64
सामान्य सीटें 26
महिला (सामान्य) सीटें 27
अनुसूचित जाति (एससी) सीटें 05
महिला (अनुसूचित जाति) सीटें 06

बीजेपी, एएपी और प्रतिपक्ष के नेताओं की गईं ये सीटें 

Advertisement

स्टेट इलेक्शन कमीशन (एसईसी) ने साल के शुरुआती दिनों में ही रोटेशन ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में हड़कंप मचा दिया था. बदलाव ऐसा की कुछ अपवाद को छोड़ दें तो ज्यादा सीटें बची नहीं अधिकतर पुरुष पार्षदों की सीट या तो महिला को दे दी गई या फिर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो गईं. अगर वार्ड संख्या स्थिर रही तो रिजर्वेशन के हिसाब से ही नए उम्मीदवार तय होंगे.  

सिटिंग पार्षद और बीजेपी के इन बड़े नेताओं की सीट गई 

उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी

  • पूर्व मेयर और प्रदेश बीजेपी चीफ आदेश गुप्ता 
  • उत्तरी दिल्ली नगर निगम मेयर राजाइकबाल 
  • पूर्व मेयर उत्तरी दिल्ली नगर निगम जय प्रकाश 
     

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी)

  • दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर मूकेश सूर्यान 
  • पूर्व मेयर नरेंद्र चावला  

पूर्व दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी)

  • मेयर श्यास सुंदर अग्रवाल  
  • पूर्व मेयर बिपिन बिहारी सिंह

विपक्ष

  • नेता प्रतिपक्ष, उत्तरी दिल्ली नगर निगम विकास गोयल 
  • नेता प्रतिपक्ष, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम प्रेम चौहान 
  • नेता प्रतिपक्ष, पूर्वी दिल्ली नगर निगम मनोज त्यागी 


 

Advertisement
Advertisement